CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई. आज सदन में बीजेपी विधायकों ने साइबर क्राइम को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछे. इसके अलावा नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम आवास योजना मुद्दा उठाया. इसके अलावा बिजली बिल दरों में बढ़ोतरी, मेकाहारा में खराब मशीनों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग के हाइलाइट्स-
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: बिजली में बढ़ोतरी का मुद्दा गूंजा, चरणदास महंत ने CM साय जताया आभार
विधानसभा के मानसून सत्र के शून्यकाल में बिजली बिल में बढ़ोतरी का मुद्दा उठा. वहीं इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. चरण दास महंत ने कहा – आपने इस विषय को गंभीरता से लिया इसके लिए धन्यवाद..
सीएम ने बताया इस टैरिफ में न्यूनतम वृद्धि, स्टील उद्योगों के लिये राहत, घरेलु उपभोक्ताओं के लिए संरक्षण, कृषि पंपों पर नहीं पड़ेगा बोझ.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में उठा कृषि यंत्रों और उपकरण का मुद्दा
ध्यानाकर्षण पर कृषि यंत्रों और उपकरण का मुद्दा उठाया गया. विपक्ष की ओर से इंद्र साव, द्वारिकाधीश यादव और चातुरी नंद ने ध्यानाकर्षण लाया. कृषि मंत्री रामविचार नेताम का जबाव- मामले की शिकायत पर 4 सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है. विभागीय जांच रिपोर्ट के तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष ने विभागीय प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की. मंत्री का जबाव- तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: मेकाहारा अस्पताल में खराब मशीनों के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने दिया जवाब
मेकाहारा अस्पताल में खराब मशीनों के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि- मेकाहारा अस्पताल में 50 मशीनें काम नहीं कर रही है. 39 मशीनों की एक्सपायरी, 11 मशीनों की रिपेयरिंग चल रही है. 39 मशीन को 42 करोड़ रुपए में खरीद रहे है. राज्य सरकार ने अस्पतालों में सुधार लाने का काम किया है. तात्कालिक सरकार के समय एक भी रुपए विभाग को नहीं दिए गए. मेकाहारा में पहले से व्यवस्था बेहतर हुई है. पिछली सरकार ने एक भी काम मेकाहारा अस्पताल में नहीं किया.
बाउंसर वसीम बाबू पर करेंगे कार्रवाई
मेकाहारा अस्पताल में पीड़ित के साथ बाउंसर वसीम बाबू के द्वारा मारपीट करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी स्थितियों का कोई स्थान नहीं है. यदि ऐसा कोई मामला है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई और पुलिसिया कार्रवाई दोनों की जाएगी. मारपीट की वीडियो सामने आते ही दोनों प्रकार की कार्रवाई करेंगे.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में गूंजा बिजली बिल टैरिफ बढ़ोतरी और बिजली विभाग में अनियमिताएं का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, अभी हाल ही में टैरिफ बढ़ा दिए गए हैं. विभाग पूरी तरीके से अनियमिताएं चल रही है.. शासकीय विभागों से आप बिजली बिल का भुगतान नहीं करवा पा रहे हैं. उसकी सजा, आम किसानों और गरीब लोगों को दे रहे हैं.. आपके विभागों में घटना हो रही है और उसमें हो रहे लॉस को आप गरीबों से वसूलना चाहते हैं.
बड़े-बड़े संस्थानों से पैसा वसूल नहीं पा रहे हैं.. और गरीबों से वसूल रहे हैं.
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, आम जनों को बिजली में दो तरफ से मार झेलने पड़ रहा है. स्मार्ट मीटर में सामान्य मीटर की तुलना में दुगना बिजली बिल आ रहा है.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि- बिजली दर बढ़ोतरी बहुत खतरनाक है, लेकिन बिजली गुल की भी समस्या बनी हुई है.
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कहा, शहर में लाइट गोल है. गांव की बात छोड़ दीजिए और मिट्टी तेल मिल नहीं रहा है.
कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने कहा, 15 से 20 साल पहले जो स्थिति बिजली को लेकर रहती थी वह स्थिति अब बन गई है.
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि- बिजली की स्थिति चरमरा गई है. ट्रांसफार्मर लगाने में 1 महीने का समय लग रहा है.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में उठा छात्रावास में बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण का मुद्दा
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर शासकीय आश्रम और छात्रावास में बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण का मुद्दा उठाया. जिसपर श्याम बिहारी जसवाल ने कहा कि RBSK योजना के तहत 324 सीसी टीम बनाकर जांच करते हैं बस्तर क्षेत्र में विभाग में अच्छा काम किया है.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: शेषराज हरवंश ने उठाया मेकाहारा में बंद पड़ी जांच की मशीनों की मरम्मत का मामला
कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने मेकाहारा में बंद पड़ी जांच की मशीनों की मरम्मत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि- मशीनों में से कई मशीन एक संख्या में थे जो वर्षों से ऐसी ही पड़ी है मशीनों की खरीदी क्यों नहीं हो रही और खरीदी की प्रक्रिया क्या है?
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल – 161 मशीन स्थापित है 50 मशीन बंद है अभी 70 करोड़ की खरीदी कर रहे है 11 मशीनों का सुधार कार्य चल रहा है.
कांग्रेस विधायक – कैंसर की जांच करने वाले मशीन क्यों नहीं है
स्वास्थ्य मंत्री – वो जांच मशीन की श्रेणी में नहीं इलाज की श्रेणी में आता है और यह मशीन विदेश से आता है लेकिन हम उस मशीन को चालू भी करेंगे.
विधायक शेषराज – यह मशीन पिछले 9 साल पहले आपके ही कार्यकाल में खरीदी गई थी 9 साल पहले खरीदी गई मशीन अभी तक चालू क्यों नहीं कर पाए है?
स्वास्थ्य मंत्री – पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में एक अच्छे सोच के साथ मशीन की खरीदी की गई थी कुछ कारण वश अगर चालू नहीं कर पाए तो अभी करवा रहे है लेकिन 5 साल आपकी भी सरकार थी.
अजय चंद्राकर – मैने पिछले 5 साल में भी यह कहा है बार बार की वह मशीन अगर चालू होगी तो उससे कई लोगों का इलाज किया जा सकता है कोई अनियमितता होगी तो उसकी भी जांच करा सकते है.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: पीएम आवास योजना को लेकर चरण दास महंत ने उठाए सवाल
नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम आवास योजना को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण में पीएम आवास कब पूर्ण माना जाता है. या बिना मनरेगा और शौचालय बनने के पुराण मन लिया जाता है.
गृहमंत्री विजय शर्मा – आवास की पूर्णतः 3 किश्तो मे राशि जाती हैँ, अंतिम परिक्षण होता हैँ उसके बाद अंतिम किश्त जाता है.
चरण दास महंत – आवास को लेकर बैगा जनजाति से अवैध वसूली की शिकायत कबीरधाम से आयी हैँ.. क्या कलेक्टर को निलंबित करेंगे??
विजय शर्मा – शिकायतें आई है, इसकी परिक्षण करके जांच करवा लेंगे.
गृहमंत्री विजय शर्मा – 3 किस्त के बाद लेंटल लेवल का किस्त जाता है जो 90 दिन बाद भुगतान भी कर दिया जाता है और कार्य अंतिम में माना जाता है. किसको कितना देना है यह पुरानी सरकार की बात थी वर्तमान में विष्णु देव साय की सरकार है उसमें पूरा दिया जा चुका है.
चरण दास महंत – पुलिस विभाग वाले कभी कभी पुरी बात सुनते ही नहीं इसमें दिव्यागों का जो प्रतिशत है वो आपकी सरकार ने लिखा है उसे कितना पूरा किया गया?
विजय शर्मा – 5 दिव्यांग को ओर 14 अल्पसंख्यक को देना है.
चरण दास महंत – जिन जिन जिलों में प्रधानमंत्री आवास के मकान में पैसे के लेन देन की शिकायत हुई है उन जिलों के कलेक्टरों को निलंबित किया जाएगा?
विजय शर्मा ने कहा कि – मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन भी है. आपके पास कोई जानकारी है तो दें जांच होगी.
चरण दास महंत – मनरेगा में राशि जिन जिन स्थानों में नहीं दी है वह सूची है उसमें जशपुर जिला भी शामिल है बीजापुर में तो केवल 38 प्रतिशत की राशि दी है भुगतान क्या बाद में करेंगे या नहीं करेंगे?
विजय शर्मा – एक बार और परीक्षण की आवश्यकता होगी लेकिन 30 जून तक लेबर पेमेंट कर दिया गया है अगर आपको पास कुछ जानकारी होगी उसकी जानकारी मुझे दे सकते है.
चरण दास महंत – कई ऐसी सूची है जिसकी मेरे पास फोटो भी है आप इजाजत देंगे तो मैं विधासभा अध्यक्ष के पटल पर भी रख दूंगा.
विजय शर्मा – मुझे बड़ा कष्ट हुआ है कि मुझे नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि मैं किसी को घुमा रहा हु जबकि इनके शासन काल में इन्होंने इस कार्य में लेटलतीफी की है सारे पर मेरे पास है जिसमें इन्होंने आवास को लेने से इनकार किया.
मंत्री विजय शर्मा के जवाब के बाद सदन में कांग्रेस विधायक हुए आक्रोशित इस दौरान पक्ष विपक्ष के भी जोरदार हंगामा हुआ.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: राजेश मूणत और अजय चंद्राकर ने क्राइम को लेकर उठाए सवाल
बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि 25 साल से क्राइम के मामले में लगातार ट्रेनिंग हुई है. कोई IG स्तर का अधिकारी इसमें नियुक्त नहीं किया गया है.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि – राशि लौटने की प्रक्रिया कोर्ट से होकर गुजरती है.. प्रकरण पूरे होने के बाद उनको भी राशि वापस करती जाएगी.
बीजेपी अजय चंद्राकर ने कहा, साइबर एक्सपर्ट की प्रक्रिया कब तक चलेगा ?? 28 फरवरी के प्रश्न में भी यही कहा गया था..
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सुनील सोनी ने पूछा, आपके थाने में सक्षम है क्या?
सुनील सोनी ने पूछा, आपके थाने में सक्षम है क्या.. NCRB बता रहा है.
विजय शर्मा ने कहा, राज्यस्तरीय थाने में कही के भी FIR दर्ज की जा सकती है. विजय शर्मा ने कहा थाने सक्षम बन रहे है. 5 रेंज थाने भी तैयार है.
सुनील सोनी बोले – कितने बैंक और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला.
विजय शर्मा ने कहा – अब तक 3 प्रकरण दर्ज किए गए है.
सुनील सोनी ने कहा – अगर कोई साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराता है तो क्या आपका थाना कार्रवाई करने में सक्षम है क्या ?
गृह मंत्री ने कहा – राज्य स्तरीय थाना यानी साइबर भवन नवा रायपुर में है जो प्रदेश में किसी भी साइबर अपराध में FIR दर्ज कर सकता है. प्रदेश में 5 रेंज थाने है… आगे 9 सायबर थाने बन रहे है. सभी थाने सक्षम बन रहे है….डाटा NCRB का है जो 2022 के बाद जारी नही हुए.
सुनील सोनी ने कहा – गृह मंत्री ने कहा माना है कि बैंक के कर्मचारी इसमें संलिप्त है. कितनों पर अब तक कार्रवाई हुई.
गृह मंत्री ने सदन में माना – अब तक 7 बैंक कर्मियों की संलिप्तता पर FIR दर्ज हुई है. पॉइंट ऑफ सेल पर भी कार्रवाई हुई है. फेक सिम बेचने वालों पर अब तक 75 FIR दर्ज हुई है. कार्रवाई जारी है.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: साइबर अपराध को लेकर सुनील सोनी ने पूछे सवाल
भाजपा विधायक सुनील सोनी ने साइबर अपराध को लेकर सवाल उठाए. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि जनवरी 2024 से जून 2025 तक कुल 1301 साइबर अपराधियों दर्ज किया गया. कुछ अपराध में बैंक कर्मियों की भूमिका भी पाई गई. जनवरी 2024 से जून 2025 तक में 107 पीड़ितों की राशि वापस दिलाई गई.
CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हैं, जहां प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई.
