Vistaar NEWS

CG विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के विधायकों ने किया सदन से वॉक आउट

bhupesh_baghel

भूपेश बघेल

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मासून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि साल 2022-23, 23-24 और 24-25 में कितनी राशि खर्च हुई? लक्ष्य के विरुद्ध कितने घरों में पानी पहुंच पाया? साथ ही उन्होंने कहा कि कई जिलों में कम राशि खर्च की गई. वहीं, कई जिलों में दूसरे जिलों के मुकाबले बहुत कम घरों में पानी पहुंचा है.

भूपेश बघेल ने पूछे सवाल

भूपेश बघेल के इन सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा- ‘अब तक साल 2022-23 से 15 हजार 45 करोड़ मतलब 57 प्रतिशत राशि खर्च हुई है. 31 लाख 16 हजार 398 घरों में नल से पानी दे रहे हैं. 3 हजार 836 गांवों में पूरी तरह नल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. राशि का भुगतान काम के प्रोग्रेस के मुताबिक किया जाता है. इसलिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग स्थिति है. 49 लाख से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाना है.’

भूपेश बघेल ने कहा- ‘डबल इंजन की सरकार में सिर्फ 3 हजार 500 करोड़ रुपए योजना पर खर्च हुए. सिर्फ 57 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ है.’

इसके जवाब में अरुण साव ने कहा- ‘साल 2023 के आखिर तक 36 लाख परिवारों तक नल का कनेक्शन दिखाया गया. सिर्फ आंकड़े दिखाने के लिए ये किया गया. हमने जब वेरिफिकेशन किया तो पता चला कि सिर्फ 21 लाख घरों में पानी जा रहा था, बाकी 15 लाख में सिर्फ नल लगाया गया था. आपने समय पर काम किया होता तो ये हालात नहीं बनते. आपकी सरकार ने बगैर पानी के नल टोटी लगाए.’

भूपेश बघेल ने पूछा- ’21 लाख घरों में हमने पानी दिया. अब तक 31 लाख घरों में पानी पहुंच रहा कह रहे हैं, मतलब करीब 2 साल में डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ 10 लाख घरों में नल से पानी दिया. ये भी सही है या आंकड़ेबाजी है?’

ये भी पढ़ें- स्कूल में पढ़ाने के बदले टीचर ने बच्चों से चुनवाए खराब धान, Video वायरल होते ही हुआ एक्शन

सदन में जमकर हंगामा

नल से पानी नहीं मिलने के मसले पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक के दौरान विपक्षी विधायकों ने जल जीवन मिशन के आंकड़ों को झूठा आंकड़ा बताते हुए कहा कि कई जिलों में पानी नहीं मिल रहा है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- 20 महीने की सरकार में सिर्फ 7 प्रतिशत काम हुआ है, जबकि हमने अपनी सरकार के दौरान करीब 74 प्रतिशत काम किया है. फिर ज्यादा काम किसने किया?

इसके जवाब में अरुण साव ने कहा- हमने 10 लाख नल कनेक्शन पानी के साथ दिया.

भूपेश बघेल ने पूछा- 7 महीने में कितने नल कनेक्शन दिए और कितनी राशि खर्च की?

अरुण साव ने इसका जवाब देते हुए कहा- 10 लाख नल कनेक्शन दिए.

विपक्ष ने किया सदन से वॉक आउट

विपक्ष के विधायकों ने गलत जानकारी देने की बात कही और जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.

Exit mobile version