Vistaar NEWS

PM आवास योजना ग्रामीण में आवास कब पूर्ण माना जाता है? सदन में नेता प्रतिपक्ष के सवालों पर विजय शर्मा ने कहा-‘मुझे बड़ा कष्ट हुआ है…’

pm_awas

सदन में गूंजा PM आवास योजना ग्रामीण का मुद्दा

CG Assembly Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा जारी है. CG विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सदन में PM आवास योजना ग्रामीण और मनरेगा को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि PM आवास योजना ग्रामीण में आवास कब पूर्ण माना जाता है? इसके अलावा उन्होंने कई सवाल पूछे, जिसके जवाब प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिए. उनके जवाब से विपक्ष के विधायक आक्रोशित हो गए और सदन में जमकर हंगामा हुआ.

PM आवास योजना ग्रामीण में आवास कब पूर्ण माना जाता है?

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने PM आवास योजना को लेकर सरकार के घेरते हुए सवाल पूछा कि PM आवास योजना ग्रामीण में PM आवास कब पूर्ण माना जाता है? या बिना मनरेगा और शौचालय बनने के पूर्ण मन लिया जाता है?

इस सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- ‘आवास की पूर्णतः राशि 3 किस्त में जाती है. अंतिम परिक्षण होता है उसके बाद अंतिम किस्त जाती है.’

चरण दास महंत ने पूछा कि आवास को लेकर बैगा जनजाति से अवैध वसूली की शिकायत कबीरधाम से आयी हैं. क्या कलेक्टर को निलंबित करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा- ‘शिकायते आई हैं. इसकी परिक्षण करके जांच करवा लेंगे. 3 किस्त के बाद लेंटल लेवल की किस्त जाती है, जो 90 दिन बाद भुगतान भी कर दिया जाता है और कार्य अंतिम में माना जाता है. किसको कितना देना है यह पुरानी सरकार की बात थी. वर्तमान में विष्णु देव साय की सरकार है उसमें पूरा दिया जा चुका है.’

चरण दास महंत ने पूछा कि पुलिस विभाग वाले कभी-कभी पूरी बात सुनते ही नहीं. इसमें दिव्यागों का जो, प्रतिशत है वो आपकी सरकार ने लिखा है उसे कितना पूरा किया गया? इस सवाल का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि 5 दिव्यांगों को ओर 14 अल्पसंख्यक को देना है.

‘सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन भी है’

चरण दास महंत ने पूछा कि जिन-जिन जिलों में प्रधानमंत्री आवास के मकान में पैसे के लेन-देन की शिकायत हुई है उन जिलों के कलेक्टरों को निलंबित किया जाएगा? इस पर विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन भी है. आपके पास कोई जानकारी है तो दें जांच होगी.

मनरेगा को लेकर उठाए सवाल

चरण दास महंत ने पूछा कि मनरेगा में राशि जिन-जिन स्थानों में नहीं दी है वह सूची है. उसमें जशपुर जिला भी शामिल है. बीजापुर में तो केवल 38 प्रतिशत की राशि दी है. भुगतान क्या बाद में करेंगे या नहीं करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एक बार और परीक्षण की आवश्यकता होगी, लेकिन 30 जून तक लेबर पेमेंट कर दिया गया है. अगर आपके पास कुछ जानकारी होगी तो उसकी जानकारी दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Monsoon Session: विधानसभा में उठा साइबर क्राइम का मुद्दा, BJP के ही तीन विधायकों ने दागे कई सवाल

‘मुझे बड़ा कष्ट हुआ है…’

नेता प्रतिरक्ष चरण दास महंत ने कहा कि कई ऐसी सूची हैं, जिसकी मेरे पास फोटो भी है. आप इजाजत देंगे तो मैं विधासभा अध्यक्ष के पटल पर भी रख दूंगा. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘मुझे बड़ा कष्ट हुआ है कि मुझे नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि मैं किसी को घुमा रहा हूं, जबकि इनके शासन काल में इन्होंने इस कार्य में लेटलतीफी की है. सारे पर मेरे पास हैं, जिसमें इन्होंने आवास को लेने से इनकार किया है.’

मंत्री विजय शर्मा के जवाब के बाद सदन में कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो गए. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जोरदार हंगामा भी हुआ.

Exit mobile version