Vistaar NEWS

CG Assembly Winter Session: नए भवन में होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, नवंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकता है शुरू

cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन

CG Assembly Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश को नए विधानसभा भवन की सौगात दी है. अब अगला विधानसभा सत्र इस नए भवन में ही लगेगा. संभावना है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है, जो 3 से 5 दिन का हो सकता है.

सत्र के पहले दिन होगी पुराने भवन की विदाई

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पुराने भवन की विदाई सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सत्र के सभी दिन की कार्यवाही नए विधासभा भवन में होगी. इसके साथ ही विधानसभा के नए भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा.

राष्ट्रपति भवन से मिलता-जुलता है नया भवन

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में  करीब 273.11 करोड़ की लागत से  20.78 हेक्टेयर में नया विधानसभा भवन तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग का आकार राष्ट्रपति भवन से भी मिलती-जुलती है. इसमें 120 विधायकों की बैठक व्यवस्था की गई है. भवन के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. PM नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को इस भवन का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: उद्घाटन के बाद नए विधानसभा भवन को लेकर सियासत, लोकार्पण पट्टिका से नेता प्रतिपक्ष का नाम ‘गायब’

यह भवन पूरी तरह इको-फ्रेंडली है.  नए विधानसभा भवन में विधानसभा सचिवालय, 3 मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, सभागृह, आर्ट गैलरी, जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा मेल, फीमेल, हैंडीकैप और ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था है. साथ ही 3 हॉस्पिटल की भी सुविधा है.

विधानसभा में पेपरलेस सिस्टम

नए विधानसभा भवन के कॉरिडोर को बस्तर और सरगुजा आर्ट से सजाया गया है. वहीं, विधानसभा परिसर में ग्रीनरी के लिए खूबसूरत गार्डन और लैंडस्केप है. यहां वास्तु के आधार पर पेड़ लगाए जा रहे हैं. यह पेपरलेस सिस्टम से लैस है.

Exit mobile version