CG News: छत्तीसगढ़ में BJP अब संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. 31 अगस्त को सभी प्रकोष्ठ मंडल और जिले के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पलटवार भी किया.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर पलटवार
TMC सासंद महुआ मोइत्रा ने एक कार्यक्रम में कहा- ‘जब वो (PM मोदी) घुसपैठ का जिक्र कर रहे थे तो पहली कतार में बैठे गृह मंत्री अमित शाह बेशर्मी से ताली बजा रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह लोग यहां आकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और महिलाओं पर गलत निगाह डाल रहे है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘देश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है. प्रधानमंत्री खुद ही घुसपैठ के आरोप लगा रहे हैं तो इसमें गलती किसकी है.’
इस पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी नितिन नवीन ने कहा- ‘किस प्रकार की बेचैनी, निराशा और संस्कार से ये लोग आए हैं. अब समय आ गया है कि कांग्रेस को मिट्टी में मिला दिया जाए. जिस मिट्टी से उनकी उत्पत्ति हुई, उसे ही गली दे रहे हैं लेकिन जब-जब नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे गए, जनता ने इसका जवाब दिया है.’
कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन
वहीं, इस दौरान छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी नितिन नवीन ने BJP कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा कि इसके माध्यम से भाजपा की नीति और योजनाओं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जाता है.
सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR की मांग
इसके अलावा रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग उठने लगी है. गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सासंद महुआ मोइत्रा के बयान का विरोध बढ़ रहा है. SSP रायपुर के नाम माना पुलिस थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई है. TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 197, 109 तथा अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
