Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में BJP का ‘मिशन 2028’ शुरू! अगले 1000 दिनों के लिए रोड मैप तैयार

cg_bjp

BJP कार्यकर्ताओं की कार्यशाला

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में BJP की नई टीम का ऐलान हो चुका है. अब अभ्यास वर्ग के बाद BJP की टीम फील्ड में पूरी मजबूती से काम संभालने जा रही है. इस बीच 31 अगस्त को BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग हुई. इस कार्यशाला के दौरान अगले एक हजार दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है. साथ ही मिशन 2028 की तैयारी भी शुरु कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में ‘मिशन 2028’ की तैयारी शुरू

छत्तीसगढ़ में मंडल से लेकर जिला और प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई है. ऐसे में 31 अगस्त को कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग हुई. 6 सेशन में करीब 7 घंटे तक चली इस बैठक में नई टीम को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, BJP संगठन महामंत्री पवन साय और CM विष्णुदेव साय ने ट्रेनिंग दी. नवनियुक्त पदाधिकारियों को सत्ता और संगठन संबंधी कामकाज को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए.

वरिष्ठ पदाअधिकारियों ने दिए टिप्स

वरिष्ठ पदाधिकारियों ने BJP की संगठनात्मक संरचना, सोशल मीडिया, मीडिया विमर्श, आईटी विभाग, टोली निर्माण से लेकर कार्यालय का लेखा-जोखा और जनप्रतिनिधियों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी. डबल इंजन सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही मिशन 2028 को लेकर भी अगले एक हजार दिनों का रोडमैप तैयार किया गया. एक तरफ BJP अपने पदाधिकारियों को अगले एक हजार दिनों के लिए फील्ड में उतरने के निर्देश दे रही है.

कांग्रेस ने कसा तंज

BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- ‘BJP की नई टीम अब फील्ड पर उतरेगी. जल्द ही हमारी टीम मजबूती से फील्ड में काम करेगी. वहीं, कांग्रेस इस पर तंज कसती नजर आ रही है. पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा- ‘ये मिशन 2045 में भी जुटे हुए हैं. 2023 से आज 2 साल बीत गए हैं लेकिन कहीं कोई डेवलेपमेंट नहीं है. ये सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. सिर्फ जनता को सपना दिखाना जानती है. यहां 2028 का सपना दिखा रहे हैं और केंद्र में बैठी सरकार 2045 का सपना दिखा रही है.’

ये भी पढ़ें- CG News: साल में एक बार खुलता है मां लिंगेश्वरी का यह चमत्कारी मंदिर, खीरा चढ़ाने से मिलती है संतान की खुशखबरी

इस बैठक में पार्टी ने बूथ और मंडल स्तर पर जनता से संवाद का कार्यक्रम करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही सेवा पखवाड़ा और संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम भी करने के लिए कहा गया है. इसके लिए प्रदेश स्तर के कार्यशाला के बाद संभाग और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा 1 महीने के भीतर सभी मोर्चों के अध्यक्षों को अपनी-अपनी टीम बनाने के लिए कहा गया है.

तीन साल पहले ही मिशन 2028 की तैयारी शुरु कर BJP ने बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है और बताया है कि हर मिशन के लिए BJP पहले से तैयार रहती है.

Exit mobile version