Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ BJP का संगठन विस्तार, रवि भगत की जगह कौन बनाया गया BJYM का अध्यक्ष? समझें पूरा समीकरण

cg_bjp_vistaar

छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम की घोषणा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है. लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद 13 अगस्त को नई सूची जारी हो गई है. छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम में 13 प्रवक्ता, अलग-अलग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और सह-कार्यलाय मंत्री की नियुक्ति की गई है. राजनांदगांव से BJP सांसद संतोष पांडेय को छत्तीसगढ़ BJP का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, जबकि हेमंत पाणिग्रही को प्रदेश मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) समेत अलग-अलग मोर्चा के अध्यक्षों में भी बदलाव किया गया है. समझें पूरा समीकरण

8 उपाध्यक्ष नियुक्त

3 महामंत्री नियुक्त

रवि भगत को हटाया गया

BJYM के अध्यक्ष रवि भगत कुछ दिनों से बागी तेवर में नजर आ रहे थे. उनके सवालों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को BJYM का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल योगराज टिकरिहा ने पहले टिकट की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. उन्हें राजनीति का पारिवारिक अनुभव है. उनके पिता भी पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं. राहुल योगराज टिकरिहा को युवा मोर्चा में भी लंबा अनुभव है. जब विजय शर्मा युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तब भी राहुल उनकी कार्यकारिणी में थे. इसके अलावा अमित साहू की कार्यकारिणी में भी थे.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम का ऐलान, 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्रियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

वहीं, विभा अवस्थी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी में थी. वह प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री के पद पर रहीं. अब उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा डॉ. सनम जांगड़े को अजा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह पूर्व विधायक हैं और बलौदाबाजार हिंसा के दौरान वह वहां के प्रभारी थे. कांकेर से आने वाले सक्रिय नेता आलोक सिंह ठाकुर को किसान मोर्चा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अमित चिमनानी की जगह हेमंत पाणिग्रही को मीडिया संयोजक बनाया गया है.

पूरा समीकरण समझने के लिए देखें पूरा वीडियो-

Exit mobile version