Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है. लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद 13 अगस्त को नई सूची जारी हो गई है. छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम में 13 प्रवक्ता, अलग-अलग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और सह-कार्यलाय मंत्री की नियुक्ति की गई है. राजनांदगांव से BJP सांसद संतोष पांडेय को छत्तीसगढ़ BJP का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, जबकि हेमंत पाणिग्रही को प्रदेश मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) समेत अलग-अलग मोर्चा के अध्यक्षों में भी बदलाव किया गया है. समझें पूरा समीकरण
8 उपाध्यक्ष नियुक्त
- जगन्नाथ पाणिग्रही BJP के सीनियर नेता हैं. उन्हें कार्यकारिणी में रिपीट किया गया है.
- रामजी भारती पूर्व विधायक और SC मोर्चा के अध्यक्ष भी रहें हैं.
- रूपकुमारी चौधरी सांसद हैं और पूर्व विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें समय-समय पर कई अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपी है.
- रंजना साहू पूर्व विधायक हैं.
- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव काफी महत्वपूर्ण नाम है.
- सतीश लाटिया बस्तर के सीनियर लीडर हैं.
- इसके अलावा नंद लाल जैन और श्री जी. वेंकटेश्वर भी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
3 महामंत्री नियुक्त
- नवीन मार्केंडेय- आरंग से पूर्व विधायक, संघ के करीबी नेता और पेशे से वकील
- अखिलेश सोनी- बस्तर संभाग से आते हैं
- यशवंत जैन- युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं
रवि भगत को हटाया गया
BJYM के अध्यक्ष रवि भगत कुछ दिनों से बागी तेवर में नजर आ रहे थे. उनके सवालों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को BJYM का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल योगराज टिकरिहा ने पहले टिकट की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. उन्हें राजनीति का पारिवारिक अनुभव है. उनके पिता भी पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं. राहुल योगराज टिकरिहा को युवा मोर्चा में भी लंबा अनुभव है. जब विजय शर्मा युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तब भी राहुल उनकी कार्यकारिणी में थे. इसके अलावा अमित साहू की कार्यकारिणी में भी थे.
वहीं, विभा अवस्थी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी में थी. वह प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री के पद पर रहीं. अब उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा डॉ. सनम जांगड़े को अजा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह पूर्व विधायक हैं और बलौदाबाजार हिंसा के दौरान वह वहां के प्रभारी थे. कांकेर से आने वाले सक्रिय नेता आलोक सिंह ठाकुर को किसान मोर्चा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अमित चिमनानी की जगह हेमंत पाणिग्रही को मीडिया संयोजक बनाया गया है.
