Vistaar NEWS

CG Board Exam: कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, नकल करने वालों पर ऐसे रखी जाएगी नजर

CG Board Exam 2025

बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी

CG Board Exam: 1 मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. इसलिए लिए प्रदेशभर के स्कूलों में तैयारी कर ली गई है. वहीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों का भी वितरण कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा

कल से 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी जो 28 मार्च तक चलेगी. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेंगी. इसके लिए छात्रों को परीक्षा हॉल में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा. सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे किया जाएगा. वहीं प्रश्न पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है. वहीं विद्यार्थी सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 12:15 तक प्रश्न पत्र हल कर कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: आखिर क्यों नवनिर्वाचित मेयर को दोबारा लेनी पड़ी शपथ? Video हुआ वायरल

2500 केंद्रों में होगी परीक्षा

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 2500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं. 2500 केंद्रों पर 5.68 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.

नकल रोकने उड़नदस्ता की टीमें रहेंगी तैनात

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. नकल प्रकरण वाली उत्तरपुस्तिकाओं का लिफाफा अलग से बनाया जाएगा. केन्द्राध्यक्षों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि नकल प्रकरण की मुख्य उत्तरपुस्तिका एवं पृथक से वितरित द्वितीय मुख्य उत्तरपुस्तिकाओं का लिफाफा पृथक से तैयार कर जिले से संबंधित संभागीय कार्यालयों में एवं रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों का मंडल मुख्यालय में जमा किया जाना है. वहीं जिला स्तर पर उड़नदस्ता की टीमें भी तैनात रहेंगी.

Exit mobile version