Vistaar NEWS

CG Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज, 5 किमी के दायरे में होंगे केंद्र, माशिमं ने जारी किया निर्देश

Chhattisgarh News

माध्यमिक शिक्षा मण्डल(फाइल फोटो)

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र के संबंध में जरुरी गाइडलाइन जारी किया है. पांच किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज, पांच किमी के दायरे में होंगे केंद्र

अगर कोई स्कूल दो या फिर तीन मंजिल की है, 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए ग्राउंड फ्लोर में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे. वहीं नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है.

माशिमं ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण और आवश्यक संसाधनों के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है. जिला शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की दूरी और उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत ब्यौरा तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को लेकर भी खास जोर दिया गया है। माशिमं ने कहा है कि बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ें- छात्रों के आत्महत्या करने के मामले में मध्य प्रदेश में इंदौर पहले और भोपाल दूसरे नंबर पर

माशिमं ने जारी किया निर्देश

जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाना है, वहां विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई और पेयजल की स्थिति की जानकारी भी मांगी गई है. इसकेसाथ ही केंद्रों में उपलब्ध स्टाफ, कक्षों की संख्या, औसत बैठक क्षमता, फर्नीचर की स्थिति और परीक्षा हाल की क्षमता की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं.

मंडल का कहना है कि समय पर और सटीक जानकारी मिलने से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सुगमता से हो सकेगा और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

Exit mobile version