Vistaar NEWS

CG Board Result: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

result (2)

फाइल इमेज

CG Board Result: छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 7 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. CM विष्णु देव साय दोपहर 3 बजे बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे.

CM विष्णु देव साय जारी करेंगे रिजल्ट

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय 7 मई को दोपहर 3 बजे हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा यानी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे.

कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर जारी होगा.

कैसे चेक करें रिजल्ट

छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बच्चों को किसी प्रकार का तनाव होता तो नंबर पर सलाह ले सकते हैं, जहां करियर काउंसलर छात्रों के सवालों का जवाब देंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18 00 233 4636 भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद जन्मा बच्चा हो गया 4 साल का, लेकिन दुष्कर्म मामले में FIR तक नहीं, आदिवासी महिला ने अब SP से लगाई न्याय की गुहार

6 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

छत्तीसगढ़ में मार्च में ही 10वीं-12वीं की परीक्षा हो गई थी. इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. बता दें कि 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी.

Exit mobile version