झषांक नायक (महासमुंद)
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है. महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक की खम्हारपाली रहने वाली आरती भोई ने 98.33 प्रतिशत के साथ 10वीं में 6वां स्थान हासिल किया है. इनके पिता बढ़ाई का काम करते है.
आरती ने टॉप-10 में बनाई जगह
महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक की खम्हारपाली रहने वाली आरती भोई ने 98.33 प्रतिशत के साथ 10वीं में 6वां स्थान हासिल किया है. आरती भोई गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल पैकिन में पढ़ रही है. आरती भोई ने बताया की 11वीं बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर पढ़ना चाहती है और आगे डॉक्टर बनने का सपना है. बचपन से मेधावी रही आरती भोई ने टॉप 10 में जगह बनाकर अपने माता-पिता, शिक्षक सहित पूरे महासमुंद जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- पापा की मदद करने अखबार बांटते हैं अखिल सेन, पढ़ें CG 12वीं बोर्ड टॉपर की सक्सेस स्टोरी
बढ़ाई का काम करते हैं पिता
बता दें 10वीं की टॉपर आरती भोई के पिता विक्रम भोई मूल रूप से बढ़ाई का काम करते है. विक्रम भोई ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत में कहा की मेरी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है. बेटी की पढ़ाई के लिए पूरा परिवार साथ है. वही उनकी मम्मी गृहणी है.
ये भी पढ़ें- CG Board Result: 10वीं बोर्ड टॉपर इशिका को ब्लड कैंसर, लेकिन नहीं मानी हार…जानें सफलता की कहानी
शिक्षकों ने पहले कर दी थी भविष्यवाणी
वहीं आरती भोई के शिक्षकों ने 1 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थीं की 10वीं में आरती टॉप 10 में अपना स्थान जरूर बनाएंगी. शुरू से ही आरती भोई पढ़ाई में अच्छी थीं.
छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं का रिजल्ट CM विष्णु देव साय ने जारी किया. इस बार 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 80.70% छात्रा और 71.39% छात्र पास हुए है.
10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला के अलावा नमन कुमार ने भी 99.17% के साथ टॉप किया. वहीं लिवयांश देवांगन ने 99% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा रिया केवट को 98.83% के साथ तीसरा स्थान मिला है.
