Vistaar NEWS

CG Board Result: किसान के बेटे नमन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप, CM साय ने फोन पर दी बधाई

CG Board Result

CM साय ने नमन से की बात

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 7 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें नमन कुमार खूंटिया ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. सीएम विष्णु देव साय ने फोन कर उन्हें बधाई दी है.

किसान के बेटे नमन ने 10वीं बोर्ड में किया टॉप

जशपुर के नमन खूंटिया ने दसवीं में पहला स्थान हासिल किया है. नमन और इशिका बाला दोनों ने 99.17% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. नमन का सपना इंजीनियर बनना है. जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी नमन ने संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर से पढ़ाई कर यह सफलता अर्जित की. उनके पिता दुकानदारी के साथ-साथ खेती-किसानी करते हैं.

ये भी पढ़ें- CG Board Result: कारपेंटर की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में 98.33% के साथ आरती बनी टॉपर

CM साय ने फोनकर दी बधाई

CM विष्णु देव साय ने नमन खूंटिया से फोन पर बातकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने नमन से आगे के प्लान के बारे में पूछा. इस पर नमन ने बताया कि वो आगे मैथ्स लेकर पढ़ने वाले हैं, और उनका सपना है कि वो आगे जाकर इंजीनियर बने. सीएम साय ने उन्हें इस सपने के लिए बधाई दी साथी ही पूरे परिवार को भी शुभकामनाएं दी.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1920106801900499390

ये भी पढ़ें- पापा की मदद करने अखबार बांटते हैं अखिल सेन, पढ़ें CG 12वीं बोर्ड टॉपर की सक्सेस स्टोरी

छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं का रिजल्ट CM विष्णु देव साय ने जारी किया. इस बार 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 80.70% छात्रा और 71.39% छात्र पास हुए है.

10वीं बोर्ड परीक्षा में नमन कुमार के अलावा कांकेर की इशिका बाला ने भी 99.17% के साथ टॉप किया. वहीं लिवयांश देवांगन ने 99% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा रिया केवट को 98.83% के साथ तीसरा स्थान मिला है.

Exit mobile version