CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लिए जाने वाले 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वहीं रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है.
मई के पहले सप्ताह में आएगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है. छत्तीसगढ़ बोर्ड इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं सीजी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Narayanpur में IED ब्लास्ट में शामिल 3 नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा, SP ने की पुष्टि
साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा
छत्तीसगढ़ में मार्च में ही 10वीं-12वीं की परीक्षा हो गई थी. इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा हो जाने के बाद इन लाखों छात्रों को परिणामों का इंतजार है. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी.
