Vistaar NEWS

‘हर वर्ग के लिए विकास वाला होगा बजट’, CG Budget से पहले डिप्टी CM अरुण साव ने दी जानकारी

arun_sao

डिप्टी CM अरुण साव (फाइल फोटो)

CG Budget 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 मार्च को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का बजट पेश करेंगे. इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में बजट पेश होने से पहले डिप्टी CM अरुण साव ने बताया है कि यह बजट कैसा होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग के विकास वाला बजट होगा.

कैसा होगा बजट 2025?

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा-‘यह साल छत्तीसगढ़ की रजत जयंती का साल है. यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ 2047 को अचीव करने वाला होगा. हमारा मूल मंत्र है -सबका साथ सबका विकास. इसी पर हमारा फोकस है. यह बजट हर वर्ग के विकास वाला बजट होगा.’

3 मार्च को पेश होगा बजट

छत्तीसगढ़ का बजट 3 मार्च को पेश होगा. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इसे पेश करेंगे. माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट हो सकता है. पिछले साल यह बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का था.

ये भी पढ़ें- Sukma Police-Naxal Encounter: मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, सुकमा में जवानों का ऑपरेशन जारी

बजट से हर वर्ग को उम्मीद

इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को खासी उम्मीद है. माना जा रहा है कि नए बजट में महतारी वंदन योजना के लिए बजट और बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा पर्यटन, किसान और युवाओं के लिए भी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है.

एक साल में 7.51% बढ़ी प्रदेश की GSDP

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन के पटल पर रखा. उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ ने 2024-25 में 7.51% की विकास दर हासिल की, जो राष्ट्रीय औसत 6.37% से अधिक है. कृषि 16.8%, उद्योग 48% और सेवा 35% क्षेत्रों में राज्य का विशिष्ट योगदान आर्थिक सशक्तिकरण को दर्शाता है. प्रति व्यक्ति आय में भी राज्य की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है.

Exit mobile version