Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ बजट में 10 नई योजनाओं का ऐलान, पढ़ें वित्त मंत्री की प्रमुख घोषणाएं

cg_budget_2025

सीजी बजट 2025

CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने 3 मार्च को साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया. 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ के इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 10 नई योजनाओं का ऐलान किया है. इसमें प्रदेश की सभी 14 नगर निगमों में उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, पिछड़े इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना और मुख्यमंत्री परिवहन योजना जैसी नई योजनाएं शामिल हैं. जानिए बजट में किन 10 नई योजनाओं का ऐलान किया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रमुख घोषणाएं-

10 नई योजनाओं का ऐलान

  1. मुख्यमंत्री नगोत्थान योजना
  2. मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना
  3. मुख्यमंत्री परिवहन योजना
  4. मुख्यमंत्री बायपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना
  5. मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना
  6. मुख्यमंत्री गवर्ननेंस फेलोशिप योजना
  7. सियान केयर योजना
  8. PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
  9. अटल सिंचाई योजना
  10. छात्र स्टार्टअप एवं नवाचार नीति और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रमऔर वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना

बजट में नई पहल

ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: क्या है छत्तीसगढ़ बजट की ‘GATI’ थीम और क्यों है ये ‘ASTHA’ का प्रतीक?

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बजट में प्रमुख घोषणाएं

Exit mobile version