CG Budget 2025 LIVE Highlights: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) ने 3 मार्च 2025 को पिटारा (CG Budget 2025) खोला. उन्होंने प्रदेश की साय सरकार का दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया. वित्त मंत्री चौधरी ने कुल 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ रहा. साथ ही 10 नई योजनाओं का भी ऐलान किया.
विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद विधानसभा में बजट पेश होने से पहले साय सरकार की एक कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे सदन में पेश किया गया. साय सरकार का यह बजट बेहद ही खास रहा क्योंकि 100 पेज के इस बजट को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से लिखा था. साय सरकार का यह बजट GATI थीम पर आधारित रहा, जिसका फुल फॉर्म है- G- Good Governance, A- Accelerating Infrastruce, T- Technology and I- Industiral Growth. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को छत्तीसगढ़ की ग्रोथ स्टोरी के ASTHA का प्रतीक बताया, जिसका मतलब है- A- Aspirational, S- Strategic, T- Transformational, H- Honest and A-Action. उन्होंने कहा- यह बजट हमारे ऑनेस्ट एक्शन की रूपरेखा है.
बजट 2025 पेश होने के बाद CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा- ‘आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है. हमारे विद्वान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रस्तुत किया है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को मैं नमन करता हूं. यह छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट है. यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.’ छत्तीसगढ़ बजट 2025 में किसे क्या मिला इसकी हर अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-
CG Budget 2025 LIVE Updates: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को बताया कवि सम्मेलन
बजट को लेकर बड़ा बयान- ‘छत्तीसगढ़ के इतिहास में ढाई घंटे का बजट पहली बार हुआ है. बजट में कुछ नहीं था, सिर्फ कविता पाठ हुआ है. पहले ज्ञान की दुर्गति हुई. अब गति की दुर्गति होगी. ‘
CG Budget 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बजट में शासकीय कर्मचारीयों के DA में वृद्धि
सरकारी कर्मचारियों का DA अब 53%
शासकीय कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया धन्यवाद
CG Budget 2025 LIVE Updates: “बजट से बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे को मिलेगी नई ताकत!” Exclusive बातचीत में बोले डिप्टी CM विजय शर्मा
▶️”बजट से बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे को मिलेगी नई ताकत!” Exclusive बातचीत में बोले डिप्टी CM विजय शर्मा #cgbudget2025 @vishnudsai #chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind @BJP4CGState @vijaysharmacg #vistaarnews @tiwarianmol18 pic.twitter.com/d6kxEzSU57
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates : “केवल प्रवचन चला…नई बोतल पुरानी शराब” बजट पर भूपेश बघेल ने साय सरकार पर साधा निशाना…
CG Budget 2025 : “केवल प्रवचन चला…नई बोतल पुरानी शराब” बजट पर भूपेश बघेल ने साय सरकार पर साधा निशाना…#chhattisgarhnews #budget2025 #budgetsession2025 #bhupeshbaghel #sai #government #vistaarnews @bhupeshbaghel @OPChoudhary_Ind pic.twitter.com/mGgRYOrPi0
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025: बजट को लेकर बोले डिप्टी CM अरुण साव
कहा- अटल निर्माण वर्ष का बजट…रजत जयंती वर्ष का ऐतिहासिक बजट है…
▶️अटल निर्माण वर्ष का बजट…रजत जयंती वर्ष का ऐतिहासिक बजट है…” Exclusive बातचीत में बोले अरुण साव#cgbudget2025 @vishnudsai #chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind #breakingnews #vistaarnews @tiwarianmol18 @mahimapandey29 @BJP4CGState @ArunSao3 pic.twitter.com/Kh8eslfxdM
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ बजट की 10 बड़ी घोषणाएं
छत्तीसगढ़ बजट के 10 बड़े ऐलान…#chhattisgarhnews #budget2025 #budgetsession2025 #opchoudhary #vistaarnews @OPChoudhary_Ind pic.twitter.com/Wji6ps2ZxW
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट पर पूर्व CM भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
कहा- यह सिर्फ शब्दजाल है. पौने दो घंटे के भाषण में कुछ नहीं निकला. नई बोतल में पुरानी शराब.
CG Budget 2025 LIVE Updates: पेट्रोल के दाम एक रुपए हुए कम
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की घोषणा
CG Budget 2025 LIVE Updates: किसानों के लिए बजट में क्या?
– कृषक उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़
– भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के लिए 600 करोड़
– अटल सिंचाई योजना के लिए 5 हजार करोड़
– डेयरी को बढ़ावा देने के लिए 90 करोड़
– बिलासपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय बनेगा
– डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़
CG Budget 2025 LIVE Updates: रायपुर प्रेस क्लब के रेनोवेशन के लिए 1 करोड़
पत्रकार सम्मान निधि 30 हजार
CG Budget 2025 LIVE Updates: 3200 पदों पर बस्तर फाइटर की भर्ती होगी
नक्सलियों से लड़ने बस्तर में फिर से 3200 पदों पर बस्तर फाइटर्स जवानों की भर्ती
CG Budget 2025 LIVE Updates: महिलाओं के लिए क्या?
* 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़
* महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़
* 3 साल में 8 लाख लखपति दीदी बनाने की योजना
* ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के लिए 5 करोड़
* सखी सेंटर के लिए 20 करोड़
* नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 42 करोड़
CG Budget 2025 LIVE Updates: बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50-50 करोड़ का प्रावधान
पटवारी को भत्ता देने के लिए प्रावधान किया गया
गृह विभाग में पांच नए साइबर थाने खेले जाएंगे
CG Budget 2025 LIVE Updates: सुगम यातायात योजना का प्रारंभ किया गया है
25 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किए गए
CG Budget 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बजट की 10 बड़ी घोषणाएं
1. रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलेगी
2. एयरपोर्ट विकास के लिए 40 करोड़ रुपए
3. जिलों की GDP की गिनती होगी
4. NCR की तर्ज पर SCR बनेगा
5. CM एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़ रुपए
6. फूड पार्क के लिए 17 करोड़ रुपए
7. नवा रायपुर में NIFT के लिए 50 करोड़ रुपए
8. रामलला दर्शन के लिए 36 करोड़ रुपए
9. डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ रुपए
10. एक साल में 600 से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती होगी
CG Budget 2025 LIVE Updates: एजुकेशन सेक्टर के लिए क्या?
– 12 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, 24 करोड़ का प्रावधान
– 8 से बढ़कर 20 होंगे नर्सिंग कॉलेज
– 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज बनेंगे
– 17 नालंदा परिसर बनेंगे, 100 करोड़ का प्रावधान
– रायपुर में NIFT बनेगा, 50 करोड़ का प्रावधान
– नक्सल प्रभावित जिलों में कॉलेज बनेंगे, 34 करोड़ का प्रावधान
– PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान
– ITI-पॉलिटेक्निक कॉलेज अपग्रेड के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
CG Budget 2025: किसानों के लिए बजट में क्या?
कृषक उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
600 करोड़ का प्रावधान किया गया है भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के लिए
CG Budget 2025 LIVE Updates: स्वास्थ्य विभाग के लिए 1500 सौ करोड़ का प्रावधान किया गया
सरोना रायपुर में सौ बिस्तर हॉस्पिटल बनाया जाएगा
CG Budget 2025 LIVE Updates: 5326 करोड़ खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए प्रावधान किया गया
CG Budget 2025 LIVE Updates: महिलाओं के लिए बजट में क्या?
महिला एवं बाल विभाग के लिए 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया
8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
7 वर्किंग हॉस्टल का निर्माण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़
CG Budget 2025 LIVE Updates: नवा रायपुर विकास के लिए बजट
नवा रायपुर में मेडिसिटी बनाने की योजना बनाई गई है
CG Budget 2025 LIVE Updates: ग्रामीण विकास के लिए बजट में प्रवाधान
पुल निर्माण के लिए 30 करोड़
100 करोड़ का मुख्यमंत्री सड़क योजना
50 करोड़ महतारी सदन
UPI पेमेंट के लिए 5 करोड़
8500 करोड़ का प्रावधान पीएम आवास योजना के लिए
15000 आवासा नक्सल प्रभावितों के लिए
CG Budget 2025 LIVE Updates: शहरों के लिए बजट में प्रावधान
– 744 स्वच्छ जल के लिए
– 875 करोड़ आवास के लिए
– मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना, 100 करोड़ का बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना के लिए बजट का ऐलान
CG Budget 2025 LIVE Updates: युवाओं के लिए बजट में क्या?
– छत्तीसगढ़ की औसत आयु 24 वर्ष है
– 26 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
– राष्ट्रीय संस्थान की घोषणा- नवा रायपुर में बनेगा NIFT इंस्टीट्यूट, 50 करोड़ रुपए का प्रावधन
– 12 अतिरिक्त शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जिसके बाद बढ़कर संख्या 20 हो जाएगी
– 6 नए फिजियोथैरीपी कॉलेज की स्थापना, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, रायपुर और मनेंद्रगढ़ में 6 करोड़ा रुपए का बजट
– 100 करोड़ रुपए का बजट ITI के लिए, जशपुर में नया ITI बनेगा
– होम स्टे पॉलिसी का प्रावधन, बस्तर और सरगुजा पर फोकस, 5 करोड़ का बजट
– 5 करोड़ का बजट SIP स्टार्ट-अप इनोवेशन पॉलिसी
CG Budget 2025 LIVE Updates: संस्कृति क्षेत्र के लिए बजट
– जनजातीय गौरव दिवस, कर्मा दिवस आयोजन के लिए 11 करोड़ 50 लाख का बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: संस्कृति क्षेत्र के लिए बजट
– छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा
– राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ प्रदान किया गया है
– शहीद वीर नारायण सिंह संग्राहलय को मंजूरी
CG Budget 2025 LIVE Updates: संस्कृति क्षेत्र के लिए बजट
– हिंदू की विचारधारा पूरे विश्व को शांति का संदेश दे सकती है
– राष्ट्र का आधार केवल संस्कृति होती है
– सवा लाख श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन का लाभ उठाया
– 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन
– 36 करोड़ रुपए का प्रवाधन इस बजट में राम लला के दर्शन के लिए
– 21 करोड़ रुपए से मां बम्लेशवरी के सामने Y शेप पुल
– तीर्थ राज योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
CG Budget 2025 LIVE Updates: ग्राम सड़क योजना के लिए 119 करोड़ रुपए का प्रावधान
CG Budget 2025 LIVE Updates: 1420 करोड़ का उद्योग बजट
पिछली साल की तुलना में दोगुना किया गया उद्योग बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना लाएगी सरकार
CG Budget 2025 LIVE Updates: रायपुर से दुर्ग मेट्रो ट्रेन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है
CG Budget 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बजट – 2025
पिछली बार का बजट “GYAN” पर केंद्रीत था
इस बार का बजट “GATI” पर फोकस
G – गुड गवर्नेंस
A – एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर
T – टेक्नोलॉजी
I – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ
CG Budget 2025 LIVE Updates: NCR की तर्ज पर SCR का फैसला, 5 करोड़ के बजट ऐलान
CG Budget 2025 LIVE Updates: प्रदेश की 14 नगर निगमों के लिए CM नगरोत्थान योजना का ऐलान
नगर उत्थान योजना लागू करेगी सरकार
500 सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है
CG Budget 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना का ऐलान
100 करोड़ का प्रावधान किया गया है
पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए 9 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है
पिछली बार की तुलना में 20% अधिक है
CG Budget 2025 LIVE Updates: CM हेल्पलाइन योजना के लिए 22 करोड़ का ऐलान
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा-
– उस समय बस्तर और सरगुजा में एयरपोर्ट की बात कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन मोदी जी उड़ान योजना की वजह से यह संभव हुआ है.
– प्रदेश में बैंक ब्रांच की संख्या 1500 हुआ करते थे, अब यह बढ़करल 6500 पर पहुंच गया है.
– दो लाख शासकीय कर्मचारी की संख्या को 4 लाख तक पहुंचाया है.
– मात्र 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी जो आज बढ़कर एक करोड़ पचाल लाख मीट्रिक टन के पास पहुंच चुकी है.
– 7300 मेगावॉट बिजली उत्पादन को 18000 मेगावाट पहुंचाया है.
– सन 2000 में छत्तीसगढ़ में स्थापना के समय एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था. लेकिन आज रायपुर ऐसा राजधानी है जहां एम्स भी है, आईआईएम भी है, एनआईटी भी है, ट्रिपल आईटी भी है, प्लास्टिक इंजीनियरिंग का इंस्टीट्यूट भी है और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है.
CG Budget 2025 LIVE Updates: आधुनिक कॉल सेंटर के लिए बनाया जाएगा
DMF का सोशल ऑडिट किया जाएगा
अधोसंरचना को बढ़ावा दिया जाएगा
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के बजट में GYAN का जिक्र
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- GYAN से छत्तीसगढ़ को गति मिलेगी
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा –
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
– हमारा राज्य अपनी रजत जयंती वर्ष मना रहा है. छत्तीसगढ़ युवावस्था में पहुंच गया है. आज हमारे राज्य के लोगों की औसत आयु 24 साल है. इन 25 साल में छत्तीसगढ़ ने आपके (रमन सिंह) नेतृत्व में प्रगति की. और अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं
– हमारे राज्य की जीडीपी साल 2000 में मात्र 21 हजार करोड़ रुपया था, अब हम पांच लाख करोड़ की जीडीपी को पार कर चुके हैं.
– प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपये से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये पहुंच गया है.
– विश्वविद्यालयों की संख्या चार से बढ़कर 25 तक पहुंचाया है.
– हमारे राज्य का जब गठन हुआ था, तब मेरा एक बैचमेट का था उसकी पीएमटी में रैंक 100 के अंदर थी. लेकिन उसे एम बीबीएस की सीट तक नहीं मिल पायी थी. उस समय पूरे राज्य में एक ही मेडिकल कॉलेज था. हमारी पार्टी की सरकार के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 तक पहुंच चुकी है
– नेशनल, स्टेट हाईवे और रेल लाइन की लंबाई को हमने 25 साल में डबल किया है
– रायपुर में राज्य स्थापना के समय कुल 6 फ्लाइट आते थे, आज 76 फ्लाइट आते हैं.
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा –
युवा, महिला और किसानों को आगे बढ़ाना है तो गति की आवश्यकता पड़ती है
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर
100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में कहा-
कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना.
कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना.
कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना. अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना.
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथ से लिखा है बजट
CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में पेश कर रहे बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हुआ हस्ताक्षर
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप भी रहे मौजूद
CG Budget 2025 LIVE Updates: महिलाओं को इस बजट में क्या मिलेगा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया
महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट में क्या कुछ होगा खास? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सुन लीजिए…
▶️Exclusive | महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट में क्या कुछ होगा खास? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सुन लीजिए… #cgbudget2025 @vishnudsai @BJP4CGState #chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind #vistaarnews @tiwarianmol18 @mahimapandey29 @LaxmiRajwade21 pic.twitter.com/zm2VZORCWL
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्या कहा?
▶️Exclusive | बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्या कहा ?… सुन लीजिए #cgbudget2025 @vishnudsai @BJP4CGState #chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind @ShyamBihariBjp #vistaarnews pic.twitter.com/BSKMq5r54u
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: लाल रंग का मखमली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
CG Budget 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हो रही बैठक
बैठक के बाद वित्त मंत्री चौधरी पेश करेंगे बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट का नाम ‘CG की प्रगति’ दिया गया
थोड़ी देर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का 25वां बजट
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे विधानसभा
लाल लिफाफा लेकर सदन में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
कुछ देर में छत्तीसगढ़ वित्तीय 2025-26 का बजट करेंगे पेश
CG Budget 2025 LIVE Updates: डिप्टी CM अरूण साव ने बताया किसानों के लिए ये बजट कितना होगा खास?
▶️Exclusive | किसानों के लिए ये बजट कितना होगा खास? डिप्टी CM अरूण साव ने बता दिया..#cgbudget2025 @vishnudsai @BJP4CGState #chhattisgarhnews @ArunSao3 #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind #breakingnews #vistaarnews @tiwarianmol18 pic.twitter.com/RSevh1zHOl
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लिखा- रायपुर स्थित अपने निवास से विधानसभा के लिए निकल चुका हूं. आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करूंगा.
रायपुर स्थित अपने निवास से विधानसभा के लिए निकल चुका हूं। आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करूंगा। pic.twitter.com/ymWPniuqYN
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट से पहले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
कहा- ‘चिकित्सा के साथ महतारी योजना को बजट में मिलेगा स्थान…’
▶️Exclusive | ‘चिकित्सा के साथ महतारी योजना को बजट में मिलेगा स्थान…’ बजट से पहले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान #cgbudget2025 @vishnudsai @BJP4CGState#chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind @ShyamBihariBjp #vistaarnews@tiwarianmol18 @KhomanLalSahu14 pic.twitter.com/xXYG4WAJb2
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025: बजट पेश करने से पहले आवास स्थित मंदिर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद
CG Budget 2025 | बजट पेश करने से पहले भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी #cgbudget2025 @vishnudsai @BJP4CGState #chhattisgarhnews #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind #vistaarnews @tiwarianmol18 pic.twitter.com/BBZr7yyfcz
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट को लेकर राजनादगांव सांसद संतोष पांडेय का दावा
कहा- ‘सर्वस्पर्शी…सबके हित का बजट आने वाला है….’
▶️”सर्वस्पर्शी…सबके हित का बजट आने वाला है….” बजट पेश होने से पहले राजनादगांव सांसद संतोष पांडेय का दावा @santoshpandey44 #cgbudget2025 @vishnudsai #chhattisgarhnews #cgpolitics #budgetsession2025 @OPChoudhary_Ind @ChhattisgarhCMO @vishnudsai #vistaarnews pic.twitter.com/KZZBWFIdgG
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले राम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
भगवान राम की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE Updates: पूर्व खाद्य मंत्री और भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रश्नकाल में विधानसभा में उठाया रसायनिक खाद और बीज के आवंटन का मुद्दा
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- आवंटन पहले निजी क्षेत्र को हो जाता है फिर किसानों को होता है. इसके लिए नीति बनायी जाएगी क्या? मेरे पास आंकड़ा है कि किसानों से ज़्यादा निजी क्षेत्र को आवंटन दिया गया है.
इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- 60 फीसदी अपने सोसाइटी के जरिए किसानों को देते हैं और 40 फ़ीसदी निजी क्षेत्र को देते हैं. सभी विद्वानों से बात कर इस मामले में आगे कार्रवाई करेंगे जो बेहतर हो सकेगा उसके लिए पन्नुलाल मोहले ने गुणवत्ताहीन बीज वितरण का फिर प्रश्न करना चाहा, जिसपर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको प्रश्न करना था तो बैठ क्यों गए. इसपर पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि अजय चंद्राकर पूछने लगे थे. अजय चंद्राकर ने कहा की आसंदी की अनुमति से प्रश्न किया हूं.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है
इसके बाद पन्नुलाल मोहले ने प्रश्न पूछते हुए कहा- गुणवत्ताहीन बीज का वितरण मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ. क्या कार्रवाई हुई?
कृषि मंत्री हम बीज के बदले बीज भी देंगे. जाँच करवा लेंगे और कार्रवाई करेंगे. जो दोषी है उनपर भी सख्त कार्रवाई करेंगे
भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी खाद-बीज वितरण में समस्या है..
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने आवास स्थित मंदिर में की पूजा-अर्चना
CG Budget LIVE Updates: बजट 2025 को लेकर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
कहा- ‘ये बजट विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने वाला होगा’
CG Budget 2025 | ”ये बजट विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने वाला होगा…” – @tokhansahu_bjp#cgbudget2025 @vishnudsai #chhattisgarhnews #cgpolitics #budgetsession2025 #breakingnews #vistaarnews pic.twitter.com/TUYIvYMMWM
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
CG Budget 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बजट में संभावित ऐलान
छत्तीसगढ़ बजट से आपको क्या मिलेगा? जान लीजिए विस्तार से…#chhattisgarh #budegt #cgbudegtonvistaarnews pic.twitter.com/X8N00i0cgq
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2025
CG Budget 2025 LIVE Updates: बजट से पहले साय सरकार की कैबिनेट बैठक होगी
इस बैठक में बजट को मंजूरी देकर इसे सदन में पेश किया जाएगा
CG Budget 2025 LIVE Updates: विधानसभा के लिए रवाना हुए CM साय
CM विष्णु देव साय बजट पेश होने से पहले करेंगे कैबिनेट बैठक
Chhattisgarh Budget 2025 LIVE: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया X पोस्ट
वित्त मंत्री ने लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी एवं जनता जनार्दन को प्रणाम
आज विधानसभा में दोपहर 12.30 बजे बजट 2025-26 प्रस्तुत करूंगा
छत्तीसगढ़ महतारी एवं जनता जनार्दन को प्रणाम।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 3, 2025
आज विधानसभा में दोपहर 12.30 बजे बजट 2025-26 प्रस्तुत करूंगा। pic.twitter.com/T8FuLj6gjA
Chhattisgarh Budget 2025 LIVE: बजट पेश करने से पहले राम मंदिर जाएंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लेंगे वित्त मंत्री
इसके बाद विधानसभा के लिए रवाना होंगे वित्त मंत्री चौधरी
CG Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट
ओपी चौधरी दोपहर 12.30 बजे पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का 24वां बजट
करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट
