Vistaar NEWS

CG Budget 2025: महिलाओं की चांदी ही चांदी! महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का बजट, जानें और क्या मिला

cg_women_budget_2025

बजट में महिलाओं को क्या-क्या मिला?

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश कर दिया है. साय सरकार के दूसरे बजट में प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा पिटारा खोला गया है. इस बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग यानी महिलाओं के लिए कुल 6,675 करोड़ रुपए प्रावधन किया गया है. सबसे ज्यादा महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधन रखा गया है. जानिए महिलाओं को इस बजट में क्या-क्या मिला-

महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का बजट

महतारी वंदन योजना के लिए कुल 5500 करोड़ के बजट का प्रावधन किया गया है. पिछले बजट में इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया था. बता दें कि महतारी वंदन योजना प्रदेश की एक महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं.

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बजट में क्या?

ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत, बजट में घटाए गए पेट्रोल के दाम

Exit mobile version