Vistaar NEWS

CG Budget Session: शराब को लेकर सदन में भीड़ गए नेता, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

CG Assembly Budget Session

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है. सदन ने एक बार फिर शराब को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने शराब दुकान खोलने को लेकर सत्ता पक्ष पर सवाल दागे, तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी पलटवार किया.

शराब के मुद्दे पर सदन में भिड़े नेता

आज विधानसभा में शराब के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ में 67 शराब दुकान खोलने को लेकर ने सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ढाबे को भी शराब की एजेंसी बना दिया है. ढाबे में ऐसी वैसी लगाकर लोगों को रोजगार देना चाहते हैं इस तरह के रोजगार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करेंगे. तो वही इस विषय पर कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा पिछली सरकार के समय से छग का राजस्व अब बढ़ रहा है.अवैध शराब का बिकना बंद हो चुका है: श्याम बिहारी. पूरे प्रदेश में 67 स्थानों पर शराब दुकान खुलेगी. पिछली सरकार में डबल काउंटर लगाकर शराब बिकता था.

ये भी पढ़ें- मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में SIT ने पेश की 1000 पन्नों की चार्जशीट, 4 लोगों को बनाया आरोपी, 72 गवाह भी शामिल

प्रदेश में शराब के मुद्दे पर जमकर होती है सियासत

छत्तीसगढ़ में शराब सियासत का एक केंद्र बिंदु रहा है. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें एक प्रमुख कारण शराबबंदी का भी मुद्दा था. विपक्ष के रूप में रहते हुए भाजपा ने शराब बंदी के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस को घेरा था और अब जब भाजपा सरकार में है तो 67 नहीं शराब दुकान खोलने की तैयारी में है.

Exit mobile version