Vistaar NEWS

CG News: साय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ‘विवाद’, नेता प्रतिपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा!

cg_cabinet_vivad

CG कैबिनेट विस्तार के बाद विवाद!

CG News: छत्तीसगढ़ में 20 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हो गया है. साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों की एंट्री हो गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री समेत कुल मंत्रियों की संख्या 14 हो गई है. पहली बार प्रदेश की कैबिनेट में 14 मंत्री शामिल हुए हैं. यह विस्तार हरियाणा फॉर्मूले के तहत हुआ है, जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एक मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल के नाम पत्र भी लिखा है.

साय कैबिनेट विस्तार

20 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ में तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की कुल संख्या 14 हो गई है. राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला लागू

छत्तीसगढ़ में 20 अगस्त के पहले तक CM साय समेत कुल मंत्रियों की संख्या 11 थी. यानी दो मंत्रियों के पद खाली थे. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लंबे समय से सबको था.  हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. कुछ समय पहले जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तो CM नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. इसी फॉर्मूले के तहत छत्तीसगढ़ में भी अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 14 मंत्री हो गए हैं.

एक मंत्री को पद से हटाने की मांग

अब छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए एक मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि नियम के तहत 13 मंत्री बनाए जाने थे, लेकिन लेकिन साय सरकार ने 14 मंत्री बनाए हैं.

उन्होंने भारत का संविधान का अनुच्छेद 164 (1 क) का हवाला देते हुए इसे नियमों के खिलाफ बताया है. साथ ही एक अतिरिक्त मंत्री को पद से हटाए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Photos: नीले आंखों वाली मोनालीसा का बॉलीवुड में छाया ग्लैमर, देखें कुंभ की वायरल गर्ल की खूबसूरत तस्वीरें

गजेंद्र, राजेश और खुशवंत साहेब बने कैबिनेट मंत्री

लंबे इंतजार के बाद 20 अगस्त को साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए मंत्री बन गए हैं. मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग और मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मिला है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं छत्तीसगढ़ के 5 सबसे बड़े रईस? लिस्ट में एक महिला भी हैं शामिल

Exit mobile version