Vistaar NEWS

तीनों मंत्री, मुख्यमंत्री के पसंद के नहीं है…नए मंत्रियों को लेकर दीपक बैज ने कसा तंज, बोले- कई वरिष्ठ नेता शूट सिलवाकर बैठे थे

CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. 3 नए मंत्रियों गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. इसके बाद कांग्रेस ने जिन BJP नेताओं को कांग्रेस ने मंत्री नहीं बनाया उन्हें लेकर एक वीडियो शेयर किया है. वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीनों मंत्री, मुख्यमंत्री के पसंद के नहीं है.

तीनों मंत्री, मुख्यमंत्री के पसंद के नहीं है

नए मंत्रियों के शपथ के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-साय मंत्रिमंडल का अंततः विस्तार हो गया. सभी मंत्रियों को बधाईयां. किसे मंत्री बनाना है, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तीनों मंत्री मुख्यमंत्री के पसंद के नहीं है.

5- 6 बार चुनाव जीतकर आए उनकी घोर अपेक्षा हुई

वहीं शपथ ग्रहण समारोह से बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक ने दूरी बनाई थी. इसे लेकर दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि जो 5-6 बार चुनाव जीतकर आए. उन्हें दरकिनार कर मार्ग दर्शक मंडल में डाल देना. घोर अपेक्षा हुई है. आज के जैसे महत्वपूर्ण दिन में विधायक दल के लिए चिट्ठी जारी हुई थी. वहीं अंतर्कलह मंत्री पद के शपथ ग्रहण से पहले ही शुरू हो गई.

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस ने गाने के साथ BJP नेताओं का वीडियो शेयर किया है. जिसमें “जग सुना सुना लागे” गाने के साथ बीजेपी के कई नेता वीडियो में नजर आ रहे हैं. लिखा कि- प्रदेश भाजपा को मिला नया मार्गदर्शक मंडल…बधाई.

Exit mobile version