CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. 12 अगस्त को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात के बाद प्रदेश में साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है. इस बैठक को अहम मानते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि 15 अगस्त से पहले प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
राज्यपाल रामेन डेका से मिले अजय जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी.
क्या हरियाणा फॉर्मूले पर होगा कैबिनेट विस्तार?
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात भी सामने आ रही है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं.
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या का 12+1 फॉर्मूला है, लेकिन हरियाणा में 13+1 का फॉर्मूला लागू होने के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला लागू हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बच्चों की बल्ले-बल्ले… लगातार 3 दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, नोट कर लें तारीख
मंत्री की रेस में ये नाम शामिल
- आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब
माना जा रहा है कि SC वर्ग को साधने के लिए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है.
- बसना विधायक संपत अग्रवाल
जातिगण समीकरण को साधने के लिए बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बसना विधायक संपत अग्रवाल को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
बता दें कि अब तक मंत्री पद की दौड़ में जिन तीन नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी, उसमें अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नाम शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 78वां या 79वां… इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत?
