Vistaar NEWS

CG Cabinet Expansion: कौन हैं गजेंद्र यादव, जिन्होंने नए मंत्री पद की ली शपथ? कांग्रेस के कद्दावर नेता को हराकर पहली बार बने हैं विधायक

gajendra_yadav

कौन है मंत्री गजेंद्र यादव?

CG Cabinet Expansion: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. 3 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है, जिसके बाद पहली बार प्रदेश कैबिनेट में CM समेत 14 मंत्री हो गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में विधायक गजेंद्र यादव ने भी शपथ ली है. वह दुर्ग शहर विधानसभा सीट से पहली बार के विधायक हैं. जानें अपने नए मंत्री के बारे में-

कौन हैं गजेंद्र यादव?

दुर्ग शहर से BJP विधायक गजेंद्र यादव प्रदेश के नए मंत्री बन गए हैं. वह OBC वर्ग से आते हैं. वह पहली बार के विधायक हैं. गजेंद्र यादव दो बार BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पिता बिसराम यादव RSS कार्यकर्ता हैं. 47 साल के गजेंद्र यादव ने राजनीति शास्त्र में MA किया हुआ है.

कद्दावर नेता को दी थी शिक्सत

2023 विधानसभा चुनाव में BJP ने दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में उनका सामना पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता मोतीलाल बोरा के बेटे अरुण बोरा से था. इस चुनाव में गजेंद्र यादव ने अरुण बोरा को 48697 वोटो से हराया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं खुशवंत साहेब, जिन्हें साय कैबिनेट में मिली जगह? इस दिग्गज मंत्री को दी थी पटखनी

CG कैबिनेट में पहली बार 14 मंत्री

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में पहली बार 14 मंत्री बने हैं. अब तक प्रदेश में मंत्रिमंडल में 12 मंत्री प्लस 1 मुख्यमंत्री का फॉर्मूला लागू होता था. इस बार प्रदेश में 13 मंत्री और मुख्यमंत्री समेत अब कुल 14 मंत्री हो गए हैं.

दरअसल, प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू हुआ है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में भी CM विष्णु देव साय समेत कुल 14 मंत्री हो गए हैं.

Exit mobile version