Vistaar NEWS

सुकमा ब्लास्ट में शहीद ASP की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, रिटायर्ड पत्रकारों की बढ़ाई गई सम्मान राशि, पढ़ें साय कैबिनेट के अहम फैसले

cg_cabinet

साय कैबिनेट मीटिंग

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जून में बम विस्फोट में शहीद ASP आकाश राव गिरेपूंजे को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 9 सितंबर को CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. महानदी भवन में आयोजित इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. जानें डिटेल-

शहीद ASP की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 09 जून 2025 को बम विस्फोट की घटना में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत और अदम्य वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया है.

सौर ऊर्जा नीति में संशोधन

कैबिनेट मीटिंग में पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत की निर्भरता को कम करने तथा गैर पारंपरिक स्त्रोत आधारित ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सौर ऊर्जा नीति में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

IAS रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग का बनाया गया अध्यक्ष

साय कैबिनेट ने फैसला लिया है कि IAS रीता शांडिल्य, जो वर्तमान में लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

ये भी पढ़ें- भरे मंच पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव पर साधा निशाना, कहा- ‘अब मत बोलना कि हमारी…’

रिटायर्ड पत्रकारों की बढ़ाई गई सम्मान राशि

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने राज्य के वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने का अहम फैसला लिया है. इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी.

Exit mobile version