Vistaar NEWS

CG Cabinet Meeting: दिव्यांगजनों को राहत, सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन, स्पेशल एजुकेटर के पदों पर होगी सीधी भर्ती, पढ़ें साय कैबिनेट के बड़े फैसले

cg_cabinet_meeting

File Image

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर है. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव IAS अमिताभ जैन को विदाई दी गई और नए मुख्य सचिव विकासशील का स्वागत किया गया. कैबिनेट ने शासकीय कर्मचारियों को कम दरों पर ऋण देने, शिक्षा विभाग में स्पेशल एजूकेटर के 100 पदों पर नियुक्ति समेत कई अहम फैसले लिए.

शासकीय कर्मचारियों को कम दरों पर लोन

कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शासकीय सेवकों की आकस्मिक वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से वेतन के विरूद्ध अल्पावधि ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से प्रस्ताव प्राप्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है. वित्त विभाग द्वारा प्रक्रिया में पात्र पाए जाने वाले बैंक/वित्तीय संस्था से सम्पादित किए जाने वाले एमओयू के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया.

दिव्यांगों के लिए जरूरी फैसला

साय कैबिनेट में दिव्यांगजनों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (NDFDC) की बकाया ऋण राशि रुपए 24,50,05,457/- एकमुश्त वापस किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के द्वारा राज्य के दिव्यांगजनों को स्वरोजगार और शिक्षा हेतु न्यूनतम 3 प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण प्रदाय किया जाता है.

स्पेशल एजूकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती

मंत्रिपरिषद द्वारा स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2019 के प्रावधानों में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को राज्य में 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की अनुमति दी गई है. शिक्षा विभाग के भर्ती नियम-2019 को शिथिल करते हुए स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती चयन परीक्षा के स्थान पर एक बार मेरिट के आधार पर करने का अनुमोदन मंत्रिपरिषद ने प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- LPG से लेकर ई-ऑफिस सिस्टम तक… छत्तीसगढ़ में 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव, जानें क्या है अपडेट

इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में आज मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रहे 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमिताभ जैन को भावभीनी दी गई और नवनियुक्ति मुख्य सचिव विकास शील (भारतीय प्रशासनिक सेवा 1994 बैच) का स्वागत किया गया.

Exit mobile version