Vistaar NEWS

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, दलहन-तिलहन फसल के लिए लागू रहेगा PSS, पढ़ें साय कैबिनेट के सभी अहम फैसले

cg_cabinet_meeting

CG कैबिनेट मीटिंग

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अहम कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रदेश के किसानों और जनता के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. मंत्रिपरिषद ने दलहन-तिलहन फसल के उपार्जन के लिए प्राईस सपोर्ट स्कीम लागू रहने का फैसला लिया है. इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी समेत कई अन्य अहम फैसले लिए हैं.

साय कैबिनेट के अहम फैसले

बता दें कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान अंतर्गत खरीफ विपणन मौसम में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन तथा रबी मौसम में दलहन-तिलहन फसल जैसे चना, सरसों, मसूर का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जाता है. दलहन-तिलहन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन की व्यवस्था प्रदेश की मंडियों में होने से बाजार में प्रतिस्पर्धा बनी रहती है, जिसके कारण कृषकों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होने की संभावना होती है.

अ) EWS एवं LIG भवनों, फ्लैटों के विक्रय के लिए 3 बार विज्ञापन होने के पश्चात अविक्रित भवनों को पात्र हितग्राही के अतिरिक्त किसी भी आय वर्ग के हितग्राही को विक्रय किया जा सकता है, लेकिन ऐसे हितग्राहियों को शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान की पात्रता नही होगी. अनुदान की पात्रता केवल निर्धारित आय वर्ग के हितग्राही को ही होगी.

ब) EWS एवं LIG भवनों, फ्लैटों के विक्रय के लिए 03 बार विज्ञापन होने के पश्चात अविक्रित भवनों को एकल व्यक्ति या शासकीय/अर्धशासकीय अथवा निजी संस्थाओं द्वारा एक से अधिक संपत्ति क्रय करने का (Bulk Purchase) प्रस्ताव दिया जाता है, तो एकल व्यक्ति या शासकीय/अर्धशासकीय अथवा निजी संस्था के नाम पर एक से अधिक भवनों को मांग अनुसार विक्रय किया जा सकेगा, परन्तु इन्हें शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान की पात्रता नही होगी. इस निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिले.

Exit mobile version