Vistaar NEWS

CG Cabinet Meeting: CM साय की कैबिनेट बैठक आज, दशहरा से पहले कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

CG News

CM Vishnu Deo Sai

CG Cabinet Meeting: दशहरा के पहले छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात मिल सकती है. आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. रायपुर में महानदी भवन में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे. इन प्रस्तावों में नई योजनाएं, सब्सिडी, आधुनिक कृषि तकनीक आदि शामिल हैं. ऐसे में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने से प्रदेश के हर वर्ग को बड़ी सौगात मिल सकती है.

CM साय की कैबिनेट बैठक आज

नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आज दोपहर 3.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता CM विष्णु देव साय करेंगे. बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की विकास परियोजनाओं की प्रगति और नई योजनाओं की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा.

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए नई योजनाएं, सब्सिडी, आधुनिक कृषि तकनीक और सहकारी समितियों से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रमों जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक से जनता को कई नई घोषणाओं की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- जिससे प्यार किया उसी ने धोखा दिया… गर्ल फ्रेंड ने रेप केस में फंसाया तो जेल से आकर ट्रेन के सामने कूदा, 2 टुकड़ों में मिली लाश

एक महीने में दूसरी बैठक

यह इस महीने की दूसरी कैबिनेट बैठक है. इससे पहले 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी 14 मंत्री शामिल हुए थे और प्रशासनिक सुधारों व जनहित के कई अहम फैसले लिए गए थे. अब 30 सितंबर की बैठक से विकास और किसान कल्याण से जुड़े बड़े निर्णयों की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- अब 16 नहीं सिर्फ 1.30 घंटे में सफर होगा पूरा, जगदलपुर टू भुवनेश्वर के लिए उड़ेगी सीधी फ्लाइट

Exit mobile version