Vistaar NEWS

CG Cabinet Meeting: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

cg_cabinet_meeting

CG कैबिनेट मीटिंग

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगगढ़ सरकार की अहम कैबिनेट मीटिंग आज होने वाली है. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे से यह बैठक होगी. इस मीटिंग में धान खरीदी समेत किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा मीटिंग में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आने वाले विधेयकों/संशोधन विधेयकों के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 10:30 बजे से सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट बैठक होगी. इस मीटिंग में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आने वाले विधेयकों/संशोधन विधेयकों के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा धान खरीदी के साथ अन्य विषयों पर समीक्षा होगी. बता दें कि 14 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले यह कैबिनेट की अहम बैठक है.

किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक आज होने वाली कैबिनेट बैठक में किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इनमें धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा, राज्य की वित्तीय स्थिति, औद्योगिक निवेश, स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति शामिल हैं. प्रदेश में धान खरीदी जारी है. इस बीच कई जिलों में अवैध धान खरीदी की शिकायत भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- CG Weather Alert: कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से कांपा छत्तीसगढ़, 3 दिनों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी

CM विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम

Exit mobile version