CG Cabinet Meeting: आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी. मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से होने वाली इस बैठक में धान खरीदी की नीति को मंजूरी दी जा सकती है. नीति की मंजूरी मिलने के साथ ही धान खरीदी की तिथि भी सामने आ जाएगी.
बैठक में राज्योत्सव व धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव
इसके साथ ही सरकार किस मूल्य पर धान की खरीदी करेगी, यह भी स्पष्ट हो जाएगा. वहीं इस बार भी धान की खरीदी 15 नवम्बर से शुरू होने की जानकारी मिल रही है. इसके अलावा बैठक में राज्योत्सव को ध्यान में रखकर भी कई नई योजनाओं पर चर्चा होगी. जहां PM नरेन्द्र मोदी 1 नवम्बर को इन नई योजना की घोषणा या फिर शुभारंभ कर सकते हैं.
गाय को ‘राजमाता’ बनाने की पहल पर फैसला
प्रदेश में लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि गाय को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। इस मुद्दे पर चर्चा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है. माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर छत्तीसगढ़ में कब दिखेगा चांद? जानें रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य शहरों की टाइमिंग
धीरेंद्र शास्त्री ने रखी थी मांग
बता दें कि राजधानी रायपुर में आयोजित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय रामकथा के दौरान मंच से यह मांग रखी गई थी कि गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। इस दौरान मंच पर मौजूद CM विष्णुदेव साय ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी.
