Vistaar NEWS

CG Coal Scam: सौम्या चौरसिया के निज सचिव ने किए 50 करोड़ मैनेज, 10 करोड़ से ज्यादा कमाए, EOW ने जयचंद को किया गरिफ्तार

jaichand_kosle

जयचंद कोसले गिरफ्तार

CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में EOW ने बड़ा एक्शन लिया है. 21 सितंबर को EOW ने इस मामले में प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान बड़ा खुलासा होने के बाद अब EOW की टीम ने सौम्या चौरसिया के निज सचिव रहे जयचंद कोसले को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जयचंद कोसले ने सौम्या चौरसिया के निज सचिव रहते हुए कोयला घोटाले के 50 करोड़ रुपए मैनेज किए. साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाने का भी आरोप भी है.

EOW ने जयचंद कोसले को किया गिरफ्तार

21 सिंतबर को EOW की टीम ने प्रदेश में 10 अलग-अलग जगहों पर रेड मारी थी. इस रेड के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिले थे, जिनमें खुलासा हुआ कि शराब घोटाले के मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के निज सचिव जयचंद कोसले ने 50 करोड़ रुपए मैनेज किए.

लंबे समय से EOW की निगरानी में था जयचंद

सौम्या चौरसिया का करीबी और निज सचिव जयचंद कोसले लंबे समय से कोयला घोटाला मामले और अवैध कोयला परिवहन मामले में EOW की निगरानी में था. आरोप है कि जयचंद अवैध कोयला परिवहन से मिलने वाला पैसा सौम्या चौरसिया तक पहुंचाता था. यह भी सामने आया है कि जयचंद ने ही सौम्या के करीब 50 करोड़ रुपए निवेश किए थे, जिसके लिए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए खुद कमाए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को क्यों कहते हैं खनिज की राजधानी? एक नहीं, दो नहीं… 10 से ज्यादा पाए जाते हैं मिनरल्स

करोड़ों की संपत्ति-आलीशान मकान

जांच में यह भी सामने आया है कि जयचंद ने इन पैसों से रायपुर की सेजबहार कॉलोनी में आलीशान मकान खरीदा. इतना ही नहीं अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास पैतृक घर सहित करोड़ों की संपत्ति भी खरीदी. EOW के अलावा इस मामले में जयचंद से ED भी कई बार पूछताछ कर चुकी है.

Exit mobile version