Vistaar NEWS

CG News: सभी 33 जिलों के कलेक्टर रायपुर में जुटे, आज CM साय करेंगे कॉन्फ्रेंस, जनसेवा और सुशासन की होगी समीक्षा

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और जनसेवा की गुणवत्ता को लेकर आज से एक अहम बैठक की शुरुआत हो रही है. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर्स-SP कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन की स्थिति और जनसेवा की गुणवत्ता की समीक्षा होगी. पहले दिन 12 अक्टूबर को महानदी भवन में प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर जुटेंगे. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस होगी. यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें नव नियुक्त मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता पहली बार हिस्सा लेंगे.

जिलों की योजनाओं और सुशासन पर ध्यान

इस कॉन्फ्रेंस में सभी कलेक्टर, संभागायुक्त और विभागीय सचिव शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन, जनसेवा की गुणवत्ता और सुशासन की स्थिति की समीक्षा करना है. साथ ही छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह की प्रगति और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी. सरकार का लक्ष्य है कि योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हों और जनता को समयबद्ध और पारदर्शी लाभ मिले.

कलेक्टर्स-SP बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा

इसके बाद 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कलेक्टर्स-एसपी संयुक्त बैठक लेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और शांति बनाए रखने के प्रयासों पर जोर दिया जाएगा. इसमें DFO भी शामिल होंगे. इस दौरान वन नीति, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी समुदाय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा होगी. वहीं, 14 अक्टूबर को गुड गवर्नेंस पर अहम वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

देखें कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का एजेंडा

  1. समर्थन मूल्य पर धान व मक्का की खरीदी की तैयारी- खाद्य विभाग
  2. I. कृषक पंजीयन
    II. गिरदावरी का सत्यापन
    III. खरीदी केन्द्रों की तैयारी, खरीदी केन्द्र प्रभारी की तैनाती
    IV. बारदानों की व्यवस्था
    V. बिचौलियों व राज्य के बाहर से आने वाले धान की रोकथाम
    VI. वर्ष 2024-25 के धान का उठाव
  3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की स्थिति कृषि विभाग
  4. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा ऊर्जा विभाग
  5. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  6. I. मातृ एवं शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी विषय IMR, MMR इत्यादि
    II. आरोग्य मंदिर के संचालन की स्थिति एन सी डी स्क्रीनिंग व उपचार
    III. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति
    IV. सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति
    V. टी.बी, मलेरिया तथा हंगू की रोकथाम की व्यवस्था
    VI. मितानिन दवा पेटी हेतु औषधियों की व्यवस्था
    VII. PMABHIM के क्रियान्वयन की स्थिति
  7. कुपोषण (Stunting, wasting and underweight children) में कमी लाने हेतु रणनीति – महिला एवं बाल विकास विभाग
  8. I. सक्षम आगनबाड़ी
    II. सुपोषण चौपाल
    III. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती
    IV. पोषण एप का उपयोग
    V. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना
  9. शिक्षा गुणवत्ता में सुधार शिक्षा विभाग
  10. I. एन.ई.पी. का प्रभावी क्रियान्वयन
    II. 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण
    III. शिक्षकों की उपस्थिति
    IV. पीएम पोषण
    V. सरस्वती सायकल वितरण
    VI. पीएम योजना
  11. आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण
  12. I. आदि कर्मयोगी अभियान
    II. धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
    III. पी एम जनमन
    IV. छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण
    V. एकलव्य विद्यालयों की स्थापना व संचालन
  13. मिशन अमृत 2.0 का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन विभाग
  14. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग
  15. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग
  16. स्किलिंग-तकनीकी शिक्षा विभाग
  17. I. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
    II. मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
    III. रोजगार मेलों का आयोजन
  18. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति मत्स्य पालन विभाग
  19. ई-सेवाएं एवं लोक सेवा गारंटी सामान्य प्रशासन विभाग व सूचना प्राद्यौगिकी विभाग
  20. मोबाईल टावर्स की स्थिति- इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
  21. शासकीय खरीदी में पारदर्शिता वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
  22. हितग्राही मूलक योजनाओं में E-KYC एवं DBT द्वारा भुगतान वित्त विभाग
  23. पूंजीगत व्यय सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाना- वित्त विभाग
  24. शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनसंपर्क विभाग
  25. अन्य विषय

ये भी पढ़ें- VIDEO: 20 साल पहले लगाया पेड़, बेटे की तरह पाला, अब कटा को माथा पकड़ फूट-फूटकर रोई बुजुर्ग महिला

Exit mobile version