CG News: कांग्रेस ने 7 जुलाई को होने वाली किसान जवान संविधान सभा की तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में दो दिनों तक चार मैराथन बैठकें हुईं. इस बैठक का नेतृत्व PCC चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. 30 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तीन बैठक हुई. दो दिन में आयोजित हुई चार बैठकों में ‘किसान जवान संविधान’ सभा की रणनीति तय की गई. साथ ही नेताओं को कार्यकर्ताओं को टास्क भी दिया गया.
30 जून को 3 बैठक
30 जून प्रदेश कार्यालय में तीन बैठकें हुईं. पहली बैठक युवा मोर्चा के विस्तारित कार्य समिति की हुई. इस बैठक में युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों को 7 जुलाई की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए टारगेट दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के तरफ से अलग-अलग जिलों से पहुंचे युवा मोर्चा के नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र से सभा में भीड़ जुटा कर सभा को सफल करने के लिए कहा गया. इससे पहले 29 जून को NSUI की कार्य समिति की बैठक हुई थी. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया था कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी भी इस सभा में शामिल हो सुनिश्चित किया जाए.
महिला पदाधिकारीयों को लक्ष्य
दूसरी बैठक महिला मोर्चा के साथ प्रदेश दीपक बैज की हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने महिला पदाधिकारीयों को लक्ष्य दिया कि मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हो क्योंकि रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे कि सभा में कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का भी संदेश देना चाहती है. यही वजह है कि सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मौजूदगी हो. इसके बाद विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर रणनीति बनाई गई.
बैठक को लेकर विस्तार से बातचीत करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि आज 38 विधानसभा प्रभारीयों को राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा के लिए जिम्मेदारी दी गई. महिला कांग्रेस का भी विस्तारित बैठक हुआ, यूथ कांग्रेस की भी विस्तारित बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी को लेकर बैठक हो रही है. 7 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम काफी अच्छा होगा.
ऐतिहासिक होगी सभा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में होने वाली किसान, जवान, संविधान सभा ऐतिहासिक होगी. सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल भी संबोधित करेंगे. यह सभा देश के वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने आयोजित की गई है.
