अभिषेक तिवारी (रायपुर)
CG DMF Scam: DMF घोटाले मामले में सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 6 मार्च तक ACB/EOW की रिमांड पर भेज दिया.
कोर्ट ने सौम्या चौरसिया और रानू साहू को रिमांड पर भेजा
बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी का कहना है कि ACB/EOW ये सिर्फ परेशान करने के लिए कर रही। वही ACB/EOW के वकील सौरभ पांडे का कहना है कि DMF घोटाले मामले में अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी का नाम भी आया जिसके लिए ACB/EOW ने पिछले सप्ताफ जेल जाकर पूछताछ भी की जिसमें संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने के कारण प्रोडक्शन वारंट के लिए शनिवार को याचिका लगाई थी.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में विकास की बयार, बस्तर फाइटर के पदों पर होगी बम्पर भर्ती, साय सरकार ने किए कई ऐलान
जानिए क्या है DMF घोटाला?
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में ये तथ्य सामने आए हैं कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता पाई गई। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया.
वहीं जांच में पता चला कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने लिया है. ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.
