Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा अपडेट, मंत्री गजेंद्र यादव ने बताई डिटेल

gajendra_yadav

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव

CG News: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने प्रदेश में 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ रजत उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है.

दुर्ग में राज्योत्सव का आगाज

छत्तीसगढ़ रजत उत्सव के मौके पर दुर्ग जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 2 नवंबर को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने राज्योत्सव स्थल के 36 विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों एवं योजनाओं की जानकारी ली.

दुर्ग के गंजमंडी परिसर में राज्योत्सव शुभारंभ के मौके पर मंत्री गजेंद्र यादव ने राज्य के 25 साल पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों और दुर्ग निवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था और अब प्रदेश ने 25 वर्षों में रजत जयंती का गौरव प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर प्रदेश को नई दिशा दी है.

ये भी पढ़ें- CG News: राज्योत्सव के दौरान बेमेतरा में बवाल! कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप, MLA समेत जनप्रतिनिधियों ने की नारेबाजी

5000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा अपडेट

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें से वित्त विभाग ने 4,700 पदों को मंजूरी दी है. शेष 300 पदों में 150 कंप्यूटर शिक्षक और 150 पीटीआई शिक्षक होंगे. उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के आंदोलन करने वालों को अफवाहों में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि वास्तविक बेरोजगार युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की सच्चाई पता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि व्यापमं का परीक्षा कैलेंडर पहले जारी हुआ था, लेकिन शिक्षक भर्ती की मंजूरी शासन से बाद में मिली. ऐसे में व्यापमं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों की भर्ती को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए.

Exit mobile version