Vistaar NEWS

CG Employees Strike: आज से 3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी, दफ्तरों के कामकाज पर पड़ेगा असर

Chhattisgarh

3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी

CG Employees Strike: आज से छत्तीसगढ़ के 4 लाख 50 हजार कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल करने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले राज्य भर के कर्मचारी आज से 31 दिसंबर तक विरोध-प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी उनकी लंबित मांगे नहीं मानी जाएगी तो उग्र आंदोलन करेंगे.

फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि, सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की जायज मांगों को नजरअंदाज करती आ रही है. बार-बार ज्ञापन, बैठक और संवाद के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. इसी उपेक्षा और अनदेखी के खिलाफ अब कर्मचारियों ने निर्णायक आंदोलन का रास्ता चुना है.

इन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

Exit mobile version