Vistaar NEWS

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 6 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

cg phq

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. देर रात 6 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. राज्य शासन के गृह (पुलिस) विभाग की ओर लिस्ट जारी की गई है, जिसमें IPS पंकज चंद्रा, IPS भावना पांडेय, IPS विमल कुमार बैस, IPS हरीश राठौर, IPS राजश्री मिश्रा और IPS श्वेता सिन्हा के नाम शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तुरंत नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं.

6 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कुल 6 अधिकारी- IPS पंकज चंद्रा, IPS भावना पांडेय, IPS विमल कुमार बैस, IPS हरीश राठौर, IPS राजश्री मिश्रा और IPS श्वेता सिन्हा के नाम शामिल हैं, जिनकी नवीन पदस्थापना की गई है. जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी मिली है.

नाम नवीन पदस्थापना
IPS पंकज चंद्रासेनानी 13वीं वाहिनी छ.स.वल बांगो कोरबा
IPS भावना पांडेयसहायक पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर
IPS विमल कुमार बैससेनानी 11वी वाहिनी छ.स.बल जांजगीर-चांपा
IPS हरीश राठौरपुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा
IPS राजश्री मिश्रा पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस. विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर
IPS श्वेता सिन्हा पुलिस अधीक्षक, (रेल) रायपुर

अधिकारियों ने की गृह मंत्री से मुलाकात

छत्तीसगढ़ के राज्य सेवा से IPS में प्रमोटेड अधिकारियों ने 12 सितंबर को प्रदेश के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. राज्य सरकार ने 45 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमोट किया है. साथ ही 6 अधिकारियों को IPS अवार्ड दिया गया है. छत्तीसगढ़ में DSP रैंक के प्रमोटेड अधिकारियों ने भी डिप्टी CM विजय शर्मा से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि

बता दें कि 10 सितंबर को गृह विभाग ने 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया था. इनमें 6 सहायक सेनानी भी शामिल थे. पोस्टिंग लिस्ट में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अफसर शामिल थे.

Exit mobile version