CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला एक्स्प्रेस चली है. एक साथ 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. बस्तर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत 8 जिलों के नगर पुलिस अधिक्षक (CSP) को यहां से वहां किया गया है. IPS ईशु अग्रवाल अब रायपुर आजाद चौक के CSP होंगे. वहीं, IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है और IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को सरगुजा भेजा गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. देखें लिस्ट-
8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. देखें लिस्ट-
- IPS ईशु अग्रवाल होंगे रायपुर आजाद चौक CSP (नगर पुलिस अधीक्षक)
- IPS धोत्रे सुमित कुमार को राजनांदगांव से जगदलपुर, बस्तर CSP बनाया गया
- IPS मयंक मिश्रा को सरगुजा से भेजा गया रायगढ़
- IPS हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया
- IPS राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा भेजा गया
- IPS वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव का CSP बनाकर भेजा गया
- IPS अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को रायपुर से धमतरी का CSP बनाया गया
- IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर का CSP बनाया गया
2021 से 2023 बैच के अधिकारी शामिल
गृह विभाग की ओर से पुलिस विभाग के 8 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना की सूची जारी की गई है. इसमें 2021, 2022 और 2023 बैच के अधिकारी शामिल हैं. राज्य सरकार ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद यह आदेश जारी किया है.
5 IPS का ट्रांसफर
एक दिन पहले ही प्रदेश में 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. IAS नम्रता जैन रायपुर की अपर कलेक्ट बनाई गईं. वहीं, IAS हेमंत नंदनवार महासमुंद जिला पंचायत CEO, IAS मुकुंद ठाकुर सुकमा जिला पंचायत CEO, IAS नम्रता चैबे बीजापुर जिला पंचायत CEO और IAS प्रखर चंद्राकर गरियाबंद जिला पंचायत CEO बनाए गए हैं.
