CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED के बाद अब सौम्या चौरसिया को ACB-EOW की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सौम्या को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. अब ACB-EOW की टीम 16 जनवरी तक सौम्या चौरसिया से पूछताछ करेगी.
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया ने ACB-EOW की गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट में अग्रीम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आद ACB-EOW की टीम ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया.
16 दिसंबर को गिरफ्तार हुई सौम्या चौरसिया
सौम्या चौरसिया को ED की टीम ने 16 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया था. दरअसल, छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घाटोला मामले की जांच के दौरान ED ने पाया कि सौम्या चौरसिया को इस घोटाले में करीब 115.5 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा जांच के दौरान मिले डिजिटल रिकॉर्ड, जब्त सामग्री और लिखित बयानों के रूप में इकट्ठा किए गए सबूतों में सामने आया है कि सौम्या चौरसिया शराब सिंडिकेट में सक्रिय भूमिका थी.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
आरोप है कि 2018 से 2023 के बीच जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और CM भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इस घोटाले की चर्चा पूरे देश में है. आरोप है कि 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की जमीन और दौलत खरीदी है. बता दें इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि पहले EOW के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 करोड़ नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.
