CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. जहां मंगलवार की सुबह-सुबह ACB और EOW की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के घर पर छापा मारा. यह रेड इस्पात नगरी भिलाई, दुर्ग, धमतरी समेत प्रदेश भर में 30 ठिकानों पर पड़ी है. शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की टीम अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी है.
लखमा के करीबियों के घर छापा
आज शराब घोटाला मामले में EOW /ACB ने इस्पात नगरी भिलाई, दुर्ग, धमतरी समेत प्रदेश में 30 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के घर पर रेड पड़ी है. इसमें औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित अम्रपाली सोसायटी में B-29 में कारोबारी अशोक अग्रवाल का घर भी शामिल है. जहां ACB-EOW कार्रवाई कर रही है.
जेल में कवासी लखमा
शराब घोटाला मामले में ED ने 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था. तब से कवासी लखमा जेल में हैं. अब ACB और EOW की टीम इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका! Chhattisgarh में देवभोग ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर दूध
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.
आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अब भी जारी है.
