CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ACB-EOW ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को नोटिस जारी किया था. जिसमें पार्टी कार्यालय के अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना की डिटेल में जानकारी मांगी गई थी. देवेंद्र कोषाध्यक्ष राम गोपाल का करीबी था.
ACB-EOW ने देवेन्द्र डड़सेना को लेकर मांगी थी जानकारी
ACB ने नोटिस में पूछा था कि, देवेंद्र डड़सेना पार्टी कार्यालय से किस जिम्मेदारी में जुड़े थे. उनकी नियुक्ति किसने की थी, उसे कितना वेतन मिलता था. जांच एजेंसी ने संगठन से कर्मचारी की नियुक्ति, कार्यकाल और गतिविधियों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने कहा है.
कांग्रेस ने भेजा अपना जवाब
वहीं ACB-EOW के द्वारा जानकारी मांगने पर कांग्रेस ने देवेन्द्र डड़सेना को लेकर 3 बिंदुओं में अपना जवाब भेजा है.
छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है.
ये भी पढे़ं- CG News: डायल 112 वाहनों की खस्ता हालत पर हाई कोर्ट सख्त, DGP के शपथ पत्र पर जताई नाराजगी, मांगा व्यक्तिगत हलफनामा
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.
