Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल की याचिका पर हाई कोर्ट में हुआ सुनवाई, ईडी ने पेश किया जवाब

CG News

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले और मनी लान्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान ईडी(ED) की ओर से जवाब प्रस्तुत किया गया. मामले की अगली सुनवाई आठ सितंबर तय की गई है।

शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल

चैतन्य बघेल के खिलाफ एसीबी ने शराब घोटाले में प्रकरण दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने भी अलग से मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया. इसी प्रकरण में चैतन्य ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें तर्क दिया गया है कि कानूनन इस तरह की जांच गलत है और इससे जुड़ी सारी कार्रवाई निरस्त की जानी चाहिए.

ईडी ने पेश किया अपना जवाब

पिछली सुनवाई के दौरान चैतन्य की ओर से अदालत को बताया गया था कि उन्हें जेल में बुखार है और साफ पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. इस पर हाई कोर्ट ने ईडी और जेल अधीक्षक को निर्देश दिए थे कि वे स्वास्थ्य और सुविधाओं का सत्यापन करें और जेल मैनुअल के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. साथ ही निचली अदालत में भी आवेदन देने को कहा गया था.

Exit mobile version