Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: 11 घंटे तक छानबीन के बाद भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन

chaitanya_baghel

भूपेश बघेल और बेटा चैतन्य

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल को ED की ओर से समन जारी किया गया है. यह समन छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (CG Liquor Scam) मामले में 11 घंटे तक जारी छानबीन के बाद जारी किया गया है. अब 15 मार्च को चैतन्य ED दफ्तर जाएंगे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

चैतन्य बघेल को ED का समन

सोमवार को भूपेश बघेल के आवास पर ED ने रेड मारी थी. 11 घंटे तक उनके आवास पर चली छानबीन के बाद चैतन्य बघेल को समन जारी किया गया है. रेड के दौरान जब्त की गई 33 लाख की रकम और शराब घोटाले से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी. 15 मार्च को चैतन्य पूछताछ के लिए ED दफ्तर जाएंगे.

भूपेश बघेल के घर ED की रेड

सोमवार सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर रेड मारी. रेड को लेकर ED की ओर से जानकारी दी गई- ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के संबंध में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 जगहों पर PMLA के तहत सर्चिंग की है. यह सर्चिंग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास परिसर से संबंधित है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और चैतन्य का करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है. ED ने जांच के दौरान पाया किय चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपए है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है.’

ये भी पढ़ें- रो पड़े ‘काका’… 11 घंटे बाद भूपेश बघेल से ED की पूछताछ हुई पूरी

दुर्ग में 14 जगहों पर ED की रेड

ED की टीम ने सोमवार को दुर्ग में 14 ठिकानों पर रेड मारी थी. इनमें नेहरू नगर में बिल्डर मनोज राजपूत का घर, बिल्डर अजय चौहान, ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह, भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स जैन, अभिषेक ठाकुर, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल, बिल्डर अजय चौहान और भूपेश बघेल के 3 आवास शामिल हैं.

Exit mobile version