Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची EOW-ACB, 28 जनवरी को होगी सुनवाई

Chaitanya Baghel (File Photo)

चैतन्य बघेल(File Photo)

CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल की जमानत को EOW-ACB ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वहीं अब इस मामले में 28 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

6 महिने बाद जेल से बाहर आए थे चैतन्य बघेल

3 जनवरी को 6 महिने बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल जेल से बाहर आए थे. शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को ED ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था. पिछले 6 महीने से चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे. शराब घोटाले मामले में आरोपी चैतन्य बघेल को बिलासपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहाई हुई थी.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: सौम्या चौरसिया ने सुप्रीम कोर्ट में किया ED की गिरफ्तारी को चैलेंज, जमानत के लिए कवासी लखमा ने भी लगाई अर्जी

शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल मुख्य आरोपी

बता दें कि ED के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल मुख्य आरोपी हैं. आरोप है कि शराब घोटाले से हुई कमाई के पैसे को चैतन्य बघेल ने अपने कंपनी में निवेश किया है. ED की चार्जशीट में चैतन्य बघेल को लगभग 1000 करोड रुपए का फायदा होने की बात कही गई है. इस मामले में भ्रष्टाचार को लेकर EOW भी चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच कर रही है. दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद आज चैतन्य बघेल की रिहाई हुई है.

Exit mobile version