Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: शराब घोटाला केस में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में EOW का बड़ा एक्शन, कई कारोबारियों के ठिकानों पर रेड

eow_raid

छत्तीसगढ़ में EOW की रेड

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW की टीम ने 21 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है. 3200 करोड़ के इस आबकारी घोटाले में जांच के लिए EOW की टीम ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कई शराब और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर भी EOW की रेड सुबह से जारी है.

प्रदेश में 10 ठिकानों पर EOW की रेड

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में जांच के लिए EOW की टीम ने सुबह-सुबह प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रेड मारी. यह रेड रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कई शराब और कोयला कारोबारियों के करीब 10 ठिकानों पर मारी गई है. इनमें रायपुर में 3 से 4 ठिकानों के साथ प्रदेश के सभी 10 ठिकानों पर रेड जारी है.

सुबह 6 बजे पहुंची टीम

शराब घोटाले मामले में EOW ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. रविवार सुबह करीब 6 बजे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एक साथ EOW की टीम ने अलग-अलग कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी. जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में शराब और कोयला कारोबारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि

रायपुर में भी रेड

राजधानी रायपुर में भी शराब कारोबारी अवधेश कुमार यादव के आवास पर दबिश दी गई, जहां तलाशी की कार्रवाई जारी है. राजधानी में ही 3 से 4 ठिकानों पर एक साथ रेड जारी है. हाल ही में आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आए थे, जिनके आधार पर EOW ने यह बड़ी कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और EOW संदिग्ध लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्र के 9 दिनों में माता रानी को चढ़ाएं 9 खास भोग, बरसेगा आशीर्वाद

Exit mobile version