Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को राहत नहीं, अब 12 नवंबर तक जेल में रहेंगे

Chaitanya Baghel (File Photo)

चैतन्य बघेल(File Photo)

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला (CG Liquor Scam) मामले में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को फिर एक बार बढ़ा झटका लगा है. कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है. अब चैतन्य 12 नवंबर तक जेल में रहेंगे.

रिमांड खत्म होने के बाद आज चैतन्‍य को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी रिमांड को 12 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके अलावा शराब घोटाला मामले में शामिल निरंजन दास को भी कोर्ट ने राहत देने से इनकार किया है. 

हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

इसके पहले चैतन्य बघेल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी. इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका में ED की कार्रवाई को असंवैधानिक और नियम विरुद्ध बताया गया था.

ये भी पढ़ें: CG News: तहसीलदार पति के खिलाफ शिकायत लेकर CM के कार्यक्रम स्‍थल पहुंची महिला, कहा- 1 करोड़ दहेज मांगता है परिवार

शराब घोटाले में आरोपी हैं चैतन्य

छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने 15 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ विशेष कोर्ट में 5000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की थी. इस चालान में ED ने चैतन्य बघेल के कथित कारनामों का विस्तृत विवरण दिया है. दूसरी तरफ, चैतन्य की गिरफ्तारी को भूपेश बघेल बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते रहे हैं. उनका कहना है कि जानबूझकर उनके बेटे को शराब घोटाला में फंसाया जा रहा है.

खबर अपडेट जारी है…

Exit mobile version