CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में मेयर और वार्ड प्रत्याशी जन-जन तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान अंबिकापुर में नगर निगम मेयर के BJP-कांग्रेस प्रत्याशी डिबेट के मंच पर आपस में भिड़ गए. BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की उलझ गए.
सवाल पर उलझ गए Congress प्रत्याशी
डिबेट के मंच पर BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की से पूछा-’10 साल किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए कम है क्या? क्या 10 साल में कांग्रेस ने एक भी सामुदायिक भवन नहीं बनाया. दो बार से जनता को बेवकूफ बनाकर जीत हासिल की, लेकिन क्या तीसरी बार जनता भरोसा कर पाएगी. इन 10 सालों में कोई भी भूमि पूजन या उद्घाटन किया हो तो वो जवाब दें.’
इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की उलझ गए और जवाब देते हुए कहा-‘स्वच्छता पार्क का निर्माण इन 10 सालों में ही हुआ है, जिसका उद्घाटन BJP के मुख्यमंत्री ने किया था. मैं तो उद्घाटन और शिलान्यास के पत्थर नहीं ला पाया.’
मेयर की चेयर शो
छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में जनता शहर की सरकार किसे चुनना चाहती है इसके लिए विस्तार न्यूज अपना खास शो ‘मेयर की चेयर’ कर रहा है. विस्तार न्यूज की टीम प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में पहुंचकर जनता और प्रत्याशियों से सीधे बात कर रही है.
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव
अंबिकापुर को नगर निगम बने 20 साल हुए हैं और इन 20 सालों में दो बार BJP और दो बार कांग्रेस के महापौर रहे हैं. वर्तमान में कांग्रेस से डॉ. अजय तिर्की महापौर हैं. अब तक अंबिकापुर शहर सरकार में दोनों ही पार्टियों को बराबर राज करने का मौका मिला है. 2004 से 2014 तक BJP की तरफ से प्रबोध मिंज महापौर के पद पर थे. इसके बाद लगातार अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है. दो बार से कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की महापौर हैं, लेकिन इस बार फिर से दोनों ही पार्टियां अंबिकापुर नगर निगम के सत्ता में काबिज होने के लिए जुटी हैं.
BJP ने इस बार मंजूषा भगत को मेयर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने दो बार से महापौर डॉ. अजय तिर्की को एक फिर मैदान में उतारा है.
