CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में चुनाव होने वाले है. वहीं सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी गई है. इसी बीच नामांकन के बाद प्रत्याशियों की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आई है, जिसमें पता चला कि 3 महापौर प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस चल रहे है.
विनय जायसवाल पर प्रदर्शन करने के मामले में केस दर्ज
चिरमिरी नगर निगम से कांग्रेस ने विनय जायसवाल को अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है. वहीं उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 8 करोड़ की संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति- कैश-जेवर मिलाकर 76 लाख है. इसके अलावा लाखों की जमीन है, लेकिन मूल्य का उल्लेख नहीं है. विनय जायसवाल पर रेल सुविधा विस्तार के लिए 19 अप्रैल 2024 को रेल रोको आंदोलन-प्रदर्शन करने पर केस दर्ज है.
विनय जायसवाल और राम नरेश राय के बीच मुकाबला
चिरमिरी नगर निगम से कांग्रेस ने जहां विनय जायसवाल को महापौर प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने राम नरेश राय को चुनावी मैदान में उतारा है.
मधूसूदन पर कंपनी के प्रचार के मामले में चल रहा केस
राजनंदगांव नगर निगम से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन की संपत्ति की बात करें तो उनकी पत्नी के बैंक खाते में 84 हजार 670 रुपए हैं. डाकघर खाते में 1 लाख 44 हजार जमा है. 6 लाख की पॉलिसी है. 12 लाख रुपए का सोना, 30 लाख की मकान. खुद के नाम पर 35 लाख की कृषि भूमि है. पत्नी के नाम पर 30 लाख की कृषि भूमि. पत्नी के नाम पर 10 लाख का प्लाट रायपुर में है. वहीं मधुसूदन यादव पर अनमोल इंडिया कंपनी की स्कीम के प्रचार के आरोप में FIR दर्ज है. वह बीजेपी के सीनियर लीडर हैं. सांसद और महापौर रह चुके हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी हैं.
निखिल द्विवेदी पर 2 मामले दर्ज
वहीं कांग्रेस ने राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी को मैदान में उतार है. निखिल वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव है. पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं. वहीं, निखिल के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं, खुद का जमीन और मकान भी नहीं है. उनपर जेएमएफसी में दो केस चल रहे है, जबकि दो मामले में दोष मुक्त हैं.
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव
राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा. निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और नामांकन जमा करने की अंतिम डेट 28 जनवरी थी. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन वापस लेने की अंतिम डेट 31 जनवरी थी.
