Vistaar NEWS

CG Local Body Election Results 2025: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 10 नगर निगमों में BJP की ऐतिहासिक जीत

cg_nikay_chunav

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Election Results 2025: छत्तीसगढ़ में BJP ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए विधानसभा और लोकसभा के बाद ‘शहर की सरकार’ भी बना ली है. राज्य की 10 नगर निगमों के लिए हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. सभी 10 नगर निगमों पर मेयर पद के लिए BJP प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. राजधानी रायपुर में 15 साल बाद कमल खिला है. जानिए सभी 10 निगमों में कौन बना महापौर-

रायपुर नगर निगम चुनाव

रायपुर नगर निगम मेयर के लिए BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब 1.5 लाख वोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को हराया.

पढ़ें पूरी खबर- Raipur Mayor Election: BJP के हाथों में आई रायपुर ‘शहर की सरकार’, मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 15 साल बाद खिलाया ‘कमल’

दुर्ग नगर निगम चुनाव

दुर्ग नगर निगम में BJP की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू के बीच रोमांचक मुकाबला रहा. यहां BJP की अलका बाघमार ने करीब 67 हजार वोट से जीत हासिल की है.

पढ़ें पूरी खबर- Durg Mayor Election: भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में BJP ने बनाई ‘शहर की सरकार’, अल्का बाघमार ने कांग्रेस को पछाड़ा

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव

राजनांदगांव नगर निगम में मेयर के लिए BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव और कांग्रेस के युवा नेता निखिल द्विवेदी के बीच मुकाबला रहा. यहां बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें पूरी खबर- Rajnandgaon Mayor Election: राजनांदगांव में भी BJP का कब्जा, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने युवा नेता को दी शिकस्त

जगदलपुर नगर निगम चुनाव

जगदलपुर नगर निगम में BJP के संजय पांडेय ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को शिकस्त दी है.

पढ़ें पूरी खबर- Jagdalpur Mayor Election: जगदलपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP के संजय पांडे ने मलकीत सिंह गैंदू को हराया

रायगढ़ नगर निगम चुनाव

रायगढ़ में नगर निगम मेयर के लिए BJP ने ‘चायवाले’ जीवर्धन चौहान को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला कांग्रेस की जानकी काटजू से था. यहां BJP के जीवर्धन चौहान ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें पूरी खबर- Raigarh Mayor Election: रायगढ़ में ‘चायवाला’ बना महापौर, बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन सिंह ने पहली महिला मेयर को हराया

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने दो बार के मेयर और कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को हरा दिया है.

पढ़ें पूरी खबर- Ambikapur Mayor Election: अंबिकापुर में BJP ने मारी सेंध, मंजूषा भगत ने दो बार के मेयर अजय तिर्की को हराया

चिरमिरी नगर निगम चुनाव

चिरमिरी में नगर निगम भाजपा के राम नरेश राय और कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल था. यहां भाजपा के राम नरेश राय ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें पूरी खबर- Chirmiri Mayor Election: कांटे की टक्कर के बाद BJP ने बनाई चिरमिरी में ‘शहर की सरकार’, रामनरेश राय ने पूर्व विधायक को दी पटखनी

कोरबा नगर निगम चुनाव

कोरबा में  नगर निगम BJP की संजू देवी राजपूत और कांग्रेस की उषा तिवारी के बीच रोचक मुकाबला रहा. यहां BJP की की संजू देवी राजपूत ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें पूरी खबर- korba Mayor Election: कोरबा में BJP ने दर्ज की बड़ी जीत, संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी को 52,000 वोटों से दी शिकस्त

बिलासपुर नगर निगम चुनाव

बिलासपुर में  नगर निगम भाजपा की पूजा विधानी और कांग्रेस के प्रमोद नायक था. यहां बीजेपी की  पूजा विधानी ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें पूरी खबर- Bilaspur Mayor Election: बिलासपुर में मेयर पद पर BJP का कब्जा, पूजा विधानी ने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात

धमतरी नगर निगम चुनाव

धमतरी नगर निगम में एकतरफा लड़ाई में BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था, जिस कारण से BJP उम्मीदवार का मुख्य मुकाबला बसपा और अन्य छोटी पार्टी के उम्मीदवारों से थी.

पढ़ें पूरी खबर- Dhamtari Mayor Election: धमतरी में एकतरफा BJP ने हासिल की जीत, मैदान पर नहीं उतर पाए थे कांग्रेस प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए कुल 72.19% वोटिंग हुई थी. पुरुषों ने 73.07% मतदान किया, जबकि महिलाओं के वोटिंग का आंकड़ा 71.66% दर्ज हुआ. सबसे ज्यादा 84.97% वोटिंग कोरिया जिले में हुई थी, जबकि सबसे कम 51.37% वोटिंग बिलासपुर जिले में हुई थी।

Exit mobile version