Vistaar NEWS

CG Local Body Election Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में 10 बजे तक 15.29% मतदान

cg local body election

निकाय चुनाव के लिए मतदान

CG Local Body Election Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में ‘शहर की सरकार’ के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजे तक 15.29% मतदान हुआ है.

रायपुर में 10.30% हुआ मतदान

रायपुर नगर निगम में 10 बजे तक 10.31% मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से निकाय चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. वहीं शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा.

राजनांदगांव में 15.97% मतदान

राजनादगांव जिले में सुबह 10 बजे तक 15.97% प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी निकायों का मतदान प्रतिशत जारी किया है.

  1. राजनांदगांव – 14.99
  2. डोंगरगढ़ – 16.33
  3. डोंगरगांव – 17.79
  4. छुरिया – 30.05
  5. लाल बहादुर नगर- 31.93

कांकेर में 17.31% मतदान

कांकेर नगर पालिका परिषद में 17.31%, पखांजूर नगर पंचायत में 19.45%, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 22.01%, चारामा नगर पंचायत में 22.92% और अंतागढ़ नगर पंचायत में 27.21% मतदान दर्ज किया गया है.

जशपुर में 17.16% मतदान

इसके अलावा जशपुर जिले में 17.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जशपुर नगर – 12.62 प्रतिशत

कुनकुरी – 17.39 प्रतिशत

बगीचा – 19.99 प्रतिशत

पत्थलगांव – 15.94 प्रतिशत

कोतबा – 32.05 प्रतिशत

जगदलपुर में 8.7% हुआ मतदान

वहीं जगदलपुर नगर निगम में 10 बजे तक 8.7% मतदान हुआ है, जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 9.7% और महिला मतदाता 7.9% अब तक मतदान किया है. नगर पंचायत बस्तर में 13.22% मतदान हुआ है. महिलाओं का वोट 11.11% और पुरुषों का 13.22% मतदान हुआ है.

निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी

इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की. रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

Exit mobile version