Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए AAP की पहली सूची जारी, 6 नगर निगमों के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

cg local body election

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में एक चरण में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के लिए AAP (आम आदमी पार्टी) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 6 नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. दुर्गा, कोरबा, शक्ति, जांजगीर, बिलासपुर और रायपुर के लिए जारी की गई लिस्ट में अलग-अलग वार्ड के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.

रायुपर के 8 वार्डों में उम्मीदवारों का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में रायपुर के 8 वार्डों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. देखें लिस्ट-

नगरीय निकाय चुनाव की जानकारी

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

छत्तीसगढ़ की 14 में से 10 नगर निगमों में चुनाव होना है. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम! सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में जवानों ने IED किया डिफ्यूज

छत्तीसगढ़ में एक चरण में नगरीय निकाय और तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा. नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी.  जानिए इन चुनावों के लिए नॉमिनेशन कब से शुरू होगा और महापौर-अध्यक्ष कितना खर्च कर सकते हैं.

नगरीय निकाय चुनाव के बारे में जानकरी

नगर निगम चुनाव के लिए सभी 10 निगम में कुल 4474269 मतदाता है. इनमें 22 लाख 525 पुरुष मतदाता, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल है. उपचुनाव के लिए कुल 16181 मतदाता हैं. वहीं, नगरीय निकाय चुनावों के लिए कुल मतदान केंद्र 5970 है. इसमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है.

Exit mobile version