नितिन भांडेकर (खैरागढ़)
CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने और अपने पक्ष में मतदान कराने तरह-तरह के लोक लुभावने वादे तो किये जाते है, साथ ही साथ मतदाताओं को वोट के बदले कीमती सामान भी देते है.
ऐसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कड़े निर्देश जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श अचार सहिंता लागू है ऐसे में सभी जिलों के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निरंतर वाहन चेकिंग किया जा रहा है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कहीं लाखों की शराब मिल रही है तो कहीं लाखों की नगदी मिल रही है.
खैरागढ़ में 35 लाख की 177 जोड़ी पायल जब्त
आज खैरागढ़ जिले के पुलिस को भी वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है, खैरागढ़ थाना के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा चंडी मंदिर के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. जहाँ काले रंग की महिंद्रा स्कार्पियो वाहन को रोकर चेकिंग किया गया तो वाहन के डिक्की में एक कमांडो बैग पाया गया जिसमें 35 लाख की 34 किलो चांदी की पायल जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: जमीन पर कब्जे को लेकर विधायक और वकील में विवाद, कलेक्टर ने जांच टीम का किया गठन
MP से लाई जा रही थी पायल
लगभग दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब पेट्रोलिंग पार्टी नें स्कार्पियो वाहन के डिक्की को तलाश किया तो थैले से 34 लाख रूपये के 177 जोड़ा चांदी के लगभग 35 किलो पायल जब्त किया गया है. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. बत्तीस वर्षीय वाहन स्वामी नें अपना नाम अंशुल तिवारी बताया वहीं पुलिस को कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिस पर खैरागढ़ पुलिस नें मध्यप्रदेश राज्य के विदिशा जिला थाना गंजवासुदा से आ रही वाहन चालक को बी.एन.एस. की धारा 94 के तहत नोटिस देकर 177 जोड़ी चांदी के पायल को अपने कब्जे में लिया है. कच्चे में दी गई रसीद की पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है. वहीं पुरे मामले की जानकारी निर्वाचन शाखा को भी दे दी गई है.
